[ad_1]
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी करने जा रहे हैं ये अब कन्फर्म हो गया है लेकिन शादी की तारीख को लेकर अभी भी संशय बरकरार हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं. कभी 14 अप्रैल को शादी की बात कही जा रही है तो कबी 15 या 17 की. लेकिन शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है क्योंकि शादी की रस्मों का श्री गणेश बुधवार से हो गया है.
खबर है कि बुधवार को रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई है. आज यहां कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य बन ठन कर पहुंचे. हालांकि किसी से भी कोई बात नहीं हो सकी लेकिन हाथों पर मेहंदी देख ये साफ था कि आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी रच ही गई है.
हरे लहंगे में खूब सजीं शाहीन भट्ट
यूं तो शादी की रस्मों में हर कोई सज धज कर पहुंच रहा है. होने वाले दूल्हा दुल्हन के दीदार भले ही अब तक ना हुए हों लेकिन कपूर और भट्ट परिवार की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं इसी बीच आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान भी मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं. हल्दी और मेहंदी की रस्म में शामिल हुईं शाहीन भट्ट खिली खिली नजर आईं. हरे रंग का लहंगा पहने हुए शाहीन बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस दौरान मां सोनी राजदान के चेहरे पर खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. उन्होंने हाथ जोड़ कर मीडिया को थैंक्यू भी कहा.
किस दिन लेंगे सात फेरे
मेहंदी और हल्दी की रस्म हो चुकी है. कहा जा रहा है कि कल संगीत सेरेमनी के बाद आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी फेरों की रस्म को लेकर काफी कुछ सुनने में आ रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों फेरों से पहे एक दूसरे से खास वादे करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Alia Ranbir Wedding Live: आलिया-रणबीर की शादी की रस्में हुईं शुरू, सोनी राजदान बेटी शाहीन के साथ पहुंची
[ad_2]
Source link