[ad_1]
बिहार के जेलों में आज ताबड़तोड़ छापे मारी की गई। सिवान में AK 47 गरजने के बाद प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है। अब बिहार पुलिस के सामने चुनौती है अगली बार 47 को गरजने से रोकना है। पटना सहित बिहार के आधे दर्जन जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी चली जहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
हाइलाइट्स
- बेऊर जेल में मिला अनंत सिंह का साम्राज्य, दो की जगह 9 सेवादारों से करवा रहे थे सेवा
- अनंत साम्राज्य देख सकते में प्रशासन, बेऊर का वार्डन निलंबित, जेल अधीक्षक को शोकॉज
- बताते चलें अनंत सिंह के पास से कई AK 47 बरामद हुए थे
- अनंत सिंह के बैग से मोबाइल फोन भी बरामद, पुराने प्लेयरों की इंट्री से सहमी बिहार पुलिस
- सिवान में AK 47 गरजने के बाद, जेलों में छापा, छपरा में मिला चाकू, मोबाइल और सिमकार्ड
- गैंगवार रोकने को प्रशासन ने खोले घोड़े, कई जेलों से मिले हथियार और मोबाइल फोन
Chhapra News : छपरा जेल में प्रशासन की छापेमारी, मोबाइल और चाकू मिलने के बाद मचा हड़कंप
प्रशासन के सामने गैंगवार रोकने की चुनौती, पुराने प्लेयर पर नजर
शासन की कोशिश अब गैंगवार को रोकने की है। सिवान में एके 47 गरजने का मतलब साफ है कि अपराध की दुनिया के पुराने प्लेयर मैदान में उतर आए हैं। उनकी इसी धमक महसूस होने लगी है। इसे देखते हुए जेलों में छापेमारी की गई है। बताते चलें कि सिवान के नजदीक आरा और छपरा के जेलों में जिला प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की और पूरे जेल को खंगाला।
Chhapra News : छपरा जेल में प्रशासन की छापेमारी, मोबाइल और चाकू मिलने के बाद मचा हड़कंप
अनंत सिंह बेऊर जेल में चला रहे थे अघोषित सरकार
ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान सजायाफ्ता विधायक अनंत सिंह जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। पटना के बेऊर जेल में आज छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के बैग से मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसके बाद बेऊर थाने में ही अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बताते चलें कि जेल में उनके साथ दो सेवादार को अनुमति दी गई है, लेकिन विधायक ने 9 सेवादार रखे हुए थे। छापेमारी के बाद वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक को शो कॉज किया गया है। बताते चलें इसकी पुष्टि जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने की है। बताते चलें कि अनंत सिंह जिन कारणों से जेल में हैं उनकी मुख्य वजह, उनके पास से कई क्लाश्निकोव बरामद होना है।
छपरा में साढ़े तीन घंटे चली छापेमारी
छपरा मंडलकारा में भी छापेमारी चली। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल से चाकू और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही अन्य सामग्रियां भी हैं। बताते चलें कि छपरा मंडलकारा में बुधवार की अहले सुबह तब हड़कंप मच गया। जब सारण DM और SP जेल अचानक जेल के अंदर पहुंच गए। इसके बाद तलाशी शुरू हुई। यह तलाशी अभियान करीब साढ़े तीन घंटे तक चली। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस बैरक, मुलाकाती कक्ष और अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया। छापेमारी के समय ज्यादातर कैदी सो रहे थे।
चाकू, सिम कार्ड, मोबाइल, कैंची, फोन बरामद
डीएम और एसपी की निगरानी में छपरा मंडलकारा के सभी वार्ड और परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान एक मोबाइल फोन, सिमकार्ड, चाकू, कैंची और खैनी की पुड़िया बरामद की गई है। बताते चलें कि कुछ दिनों से जेल के अंदर की कई तरह की सूचनाएं डीएम और एसपी तक पहुंच रही थी। साथ ही बड़ी वारदातों को ध्यान में रखते हुए जेल निरीक्षण किया गया। सारण जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह छापेमारी सुबह 4:30 से लेकर 8:00 बजे तक चली है। जेल में छापेमारी के दौरान सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष के सैकड़ों महिला पुरुष पुलिसकर्मी साथ थे।
आरा जेल में छापेमारी
भोजपुर में आरा मंडलकारा में भी छापेमारी की गई। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ये छापेमारी चली। जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक रूटीन छापेमारी है और इस छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। लेकिन जेल के पुख्ता सूत्रों का कहना है कि जेल में काफी आपत्तिजनक सामान मिले हैं जो जेल नियमों का उल्लंघन करते हैं।
कई जेलों में हुई एक साथ छापेमारी
बिहार के कई जेलों में छापेमारी की सूचना के बीच गोपालगंज, बगहा उपकारा, गोपालगंज के जेलों में डीएम-एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। सीतामढ़ी जेल में भी अहले सुबह डीएम एसपी वार्डों में सघन तलाशी ली गई। सीतामढ़ी जेल से दो मोबाइल, एक सिमकार्ड, एक चार्जर और चाकू बरामद बरामद होने की सूचना है। वहीं भागलपुर कैंप जेल और शाहिद जुब्बा शाहनी सेंट्रल जेल में जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन ओर एसएसपी बाबूराम ने छापेमारी की। दोनों जेलों में सुबह 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक सघन छापेमारी चली। नवादा मंडलकारा में भी सुबह-सुबह अधिकारियों की फौज पहुंच गई। सुबह में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सावंलाराम समेत अन्य अधिकारियों ने जेल की सघन तलाशी ली।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link