Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 30 लाख की शराब जब्त: पिकअप में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में 30 लाख की शराब जब्त: पिकअप में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

0
मुजफ्फरपुर में 30 लाख की शराब जब्त: पिकअप में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग कि टीम शराब कारोबारियों पर दबिश बनाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।इसी कड़ी में मंगलवार को टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप में बने तहखाने से 30 लाख की शराब जब्त की।

जब्त शराब 26 कार्टन है। मौके से पिकअप का चालक और उप चालक फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मनियारी थाना क्षेत्र में शराब कि खेप आने वाली है।

उक्त सूचना के आलोक पर उत्पाद सब इंस्पेक्टर बमबम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा मनियारी के आगानागर के समीप अपना जाल बिछाया गया।

इसी दौरान शराब लोड पिकअप लेकर चालक और खलासी वहां पहुंचे। उनकी नजर टीम पर पड़ी तो पिकअप घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे देखकर जवान पिकअप की तरफ दौड़े।

टीम को लीड कर रहे दरोगा बमबम कुमार को संदेह हुआ कि इसी पिकअप में शराब कि खेप है। जिसके बाद टीम ने भी पिकअप के पीछा करना शुरू कर दिया। टीम को पीछा करता देख चालक घबरा गया।

उसके बाद तेज़ी से पिकअप लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन, नियंत्रण खोने के वजह से पिकअप एक खेत मे जा घुसा। मौका देख कर चालक और उप चालक फरार हो गया। टीम ने जब तलाशी ली तो उसमें एक तहखाना बना हुआ था।

जिसमे करीब 26 कार्टून विदेशी शराब रखा हुआ था।टीम ने उक्त पिकअप समेत शराब को भी जप्त कर लिया। उत्पाद विभाग की छानबीन में स्थानीय धंधेबाजों की संलिप्तता सामने आई है। उनकी पहचान कर अभियोग दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here