Home Entertainment 27 साल तक अलग रहने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना से नहीं लिया था तलाक, सामने आई थी ये वजह

27 साल तक अलग रहने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना से नहीं लिया था तलाक, सामने आई थी ये वजह

0
27 साल तक अलग रहने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना से नहीं लिया था तलाक, सामने आई थी ये वजह

[ad_1]

<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">राजेश खन्ना का नाम सिनेमा जगत के सबसे बड़े नामों में शुमार किया जाता है. उन्हें इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ था. एक दौर में राजेश खन्ना का केवल नाम ही काफी था और उनका फिल्म में होना ही सक्सेस की गारंटी माना जाता था. उन्होंने कभी 15 लगातार बैक तो बैक हिट फ़िल्में देकर रिकॉर्ड बनाया था. राजेश खन्ना प्रोफेशनल लाइफ में जितने सफल थे, उनकी रियल लाइफ में उतनी ही उथल-पुथल थी.

राजेश खन्ना ने खुद से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी के वक्त राजेश खन्ना 32 साल के थे. वह अंजू महेंद्रू के साथ प्यार में थे लेकिन उनसे ब्रेकअप होते ही राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली थी. तब डिंपल ने केवल एक ही फिल्म में काम किया था. वह शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन राजेश खन्ना इसके खिलाफ थे.वह नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें और यही बात दोनों के रिश्ते में दरार की वजह बने.

शादी के बाद डिंपल ने दो बेटियों को जन्म दिया और इसके बाद वह राजेश खन्ना से अलग हो गईं. वह अपनी बेटियों को लेकर अलग शिफ्ट हो गई और उन्होंने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया. 27 साल तक दोनों अलग-अलग रहे लेकिन इन्होंने तलाक नहीं लिया. दरअसल, शादी टूटने के बाद डिंपल सनी देओल करीब आ गई थीं. सनी शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने डिंपल के लिए अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया.

यही वजह है कि उधर डिंपल ने भी राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया और ये रिश्ते यूं ही उलझकर रह गए. 2012 के आसपास के दौरान जब राजेश खन्ना की तबियत खराब हुई तो डिंपल उनके पास वापस लौट आई थीं. राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया था.

जब मोनोकिनी में अंगूरी भाभी को देखकर भड़क गए थे फैन्स, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब!

सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, इस सुपरस्टार ने की थी मदद!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here