[ad_1]
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज के चर्चे देशभर में होने लगे हैं. लोग उनके गानों का बेसब्री से इतंजार करते हैं. छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करना बहुत ही बड़ी बात होती है, जो उन्होंने हासिल कर लिया है. उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है तो आते ही दर्शकों के प्यार से वायरल हो जाता है. ऐसे में अब उनका नया गाना ‘बेचे बलमुआ अनार’ (Beche Balamua Anar) यूट्यूब पर छा गया है. इसे रिलीज होने के महज 10 घंटे में 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने हुस्न का जलवा बिखेरा है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘बेचे बलमुआ अनार’ (Beche Balamua Anar) के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसे रिलीज किए हुए 10 घंटे का वक्त बीत चुका है और गाने के वीडियो को ढाई मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं इसे गाने को 15 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे दर्शक अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रहे है. इसमें शिल्पी राज (Shilpi Raj Bhojpuri Song) का साथ स्वीट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने दिया है. जिन्होंने अभी हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ अपना एक्ससीलुसिवली कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस शानदार एक्सप्रेशंस दे रही हैं और अपने लटके-झटकों से फैंस को दीवाना बना रही हैं. इसमें उनके कमाल के एक्सप्रेशंस तो लोगों को दीवाना ही बना रहे हैं और उनकी अदाओं का तो कोई जवाब नहीं है.
गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति के बिजनेस के बारे में चर्चा और अपनी लाइफ के बारे में बता रही हैं. वो कहती हैं, ‘बड़ी खुशहाल जिंदगी मोर चलेला, हमार सइयां का बिजनेस बेजोड़ चलेला अब होला न चिंता फिकरिया बेचे बलमुआ अनार हो छपरा के बजरिया.’ इसको लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘हमें बहुत खुशी होती है जब हमारे द्वारा निर्मित किसी भी सॉन्ग को दर्शकों का इतना प्यार मिलता है. इसके लिए दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद’.
यह भी पढ़ें- HBD: अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं ‘महा समुद्रम’ फेम Anu Emmanuel, इनके संग रही अफेयर की चर्चा
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज किए गए भोजपुरी गाने ‘बेचे बलमुआ अनार’ के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और सिंगर शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन अवाज से सजाया है. वहीं इसे एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल एंड बॉबी जैक्सन,एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं. गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं.
यह भी पढ़ें- Khesari lal ने भारी वेट उठाकर किया वर्कआउट, दे रहे फिटनेस गोल्स, फैंस भी रह गए शॉक्ड, देखिए Video
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, शिल्पी राज
[ad_2]
Source link