Home Entertainment चित्रांगदा सिंह और ऋषभ चौहान के सॉन्ग ‘SAIYAAN’ का धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

चित्रांगदा सिंह और ऋषभ चौहान के सॉन्ग ‘SAIYAAN’ का धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

0
चित्रांगदा सिंह और ऋषभ चौहान के सॉन्ग ‘SAIYAAN’ का धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

[ad_1]

चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) का नया गाना ‘सइयां (SAIYAAN)’ इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने में चित्रांगदा के साथ एक्टर ऋषभ चौहान (Rishaab Chauhaan) नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर यह गाना पहले दिन से ही हंगामा मचाए हुए है. लोगों को इस गाने में चित्रांगदा का नया अवतार भी काफी पसंद आया है. यूजर्स अब इस गाने के जरिए चित्रांगदा की तुलना नोरा फतेही से करने लगे हैं.

महज 4 दिन के अंदर इस गाने के वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर लगातार कमेंट कर चित्रांगदा सिंह की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो में चित्रांगदा और ऋषभ की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. तो आइए, आप भी देख लीजिए ‘सइयां’ का वीडियो-

बता दें, इस गाने को असीस कौर और जैन ने अपनी आवाज दी है. अब बात ऋषभ चौहान की करें तो ये मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं. इन्हें कृष्णा अभिषेक के साथ फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ में देखा गया था. बातचीत के दौरान ऋषभ ने बताया कि इन दिनों वह कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और साल 2022 में वो धमाल मचाने के लिए भी तैयार हैं.

अब ऋषभ के कई प्रोजेक्ट, जो कोरोना की वजह रोक दिए गए थे, उन सभी पर काम शुरू हो चुके हैं और जल्द ही वह अपनी एक नई फिल्म की घोषणा भी करने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज होगी. वहीं, दूसरी ओर ‘सइंया’ गाने में ऋषभ चौहान के किरदार की खूब तारीफ हो रही है.

टैग: Chitrangda Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here