[ad_1]
डीजीपी एसके सिंघल की कार्यप्रणाली को लेकर आज सदन में सवाल उठाए गए। लखीसराय में स्पीकर के साथ हुई बदसलूकी का भी मामला उठा साथ ही डीजीपी के खिलाफ विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने सिंघल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका रवैया गैर जिम्मेदाराना है। कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जिस तरह का रवैया है वो 243 विधायकों और सदन की अवमानना है। जानिए पूरी खबर।
DGP एसके सिंघल के रवैये पर आज की बैठक में सदस्यों ने भारी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह गलत हो रहा है। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सरकार की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि बैठक में दोनों डिप्टी सीएम मौजूद नहीं थे। इस वजह से बैठक स्थगित की गई है। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के कक्ष में आयोजित विशेषाधिकार कमेटी की मीटिंग खत्म होने पर विजय चौधरी ने भी DGP का बचाव किया। जिसपर कांग्रेस सहित तमाम कमेटी के सदस्यों ने नाराजगी जताई।
विधायकों ने जताई भारी नाराजगी, अजित शर्मा बोले सो कॉज नोटिस भेजा जाए
आज सदन के बाहर भी हंगामा रहा और सदन के भीतर भी कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा (Ajit Sharma) ने DGP एसके सिंंघल (SK Singhal) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने ने कहा ये 243 विधायकों का अपमान है, सदन का अपमान है। उन्होंने DGP पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर पूरी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। इससे पहले DGP ने 7 दिनों का समय लिया था। फिर 15 दिनों का समय दिया गया। बावजूद इसके पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि ये सदन की अवमानना है, उन्होंने कहा कि DGP न सदन का सम्मान कर रहे हैं और न विधायकों का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने रिपोर्ट न देने को पूरे सदन की अवमानना बताया है। कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा DGP के खिलाफ सो कॉज नोटिस जारी करना चाहिए। सख्त तेवर में अजित शर्मा ने कहा अब अगली बैठक में इस पर फैसला होगा।
Caste Census: ‘नागपुरिया समाजवादी नेता बने हुए हैं नीतीश कुमार’, राजद ने पूछा- जातीय आधारित जनगणना पर चुप क्यों हैं सीएम
सरकार सदन और आसन तीनों की हुई किरकिरी
बताते चलें कि लखीसराय के तत्कालीन डीएसपी और दो थानेदारों ने स्पीकर विजय सिन्हा के साथ गलत व्यवहार किया था। इसके बाद काफी हंगामा मचा। मामला सदन की भीतर आ गया। सीएम नीतीश और स्पीकर के बीच भी इसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। जिसकी वजह से सरकार, सदन और आसन तीनों की किरकिरी हुई। हालांकि स्पीकर के भारी दबाव में लखीसराय के डीएसपी का स्थानांतरण किया गया लेकिन अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि इस मामले में 25 मार्च को विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी। जिसमें DGP को रिपोर्ट सबमिट करनी थी। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद बैठक हुई लेकिन पूरी रिपोर्ट नहीं होने की वजह से बैठक बेनतीजा रही वहीं विधायकों की नाराजगी की वजह भी बनी ।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link