Home Entertainment भोजपुरी के देसी स्टार Samar Singh संग रोमांस करेंगी Amrapali Dubey, जारी हुआ फर्स्ट लुक, देखिए

भोजपुरी के देसी स्टार Samar Singh संग रोमांस करेंगी Amrapali Dubey, जारी हुआ फर्स्ट लुक, देखिए

0
भोजपुरी के देसी स्टार Samar Singh संग रोमांस करेंगी Amrapali Dubey, जारी हुआ फर्स्ट लुक, देखिए

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. दोनों एक्टर जल्द ही सिनेमाघरों में रोमांस करते दिखने वाले हैं. इनकी जोड़ी बड़े ही इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. उस फिल्म का नाम ‘परिवर्तन’ (Parivartan) है. अब ये कैसा ‘परिवर्तन’ (Bhojpuri film Parivartan) अब तो फिल्म और ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन उससे पहले ही इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘परिवर्तन’ के फर्स्ट लुक को आम्रपाली दुबे और समर सिंह (Samar Singh-Amrapali Dubey) दोनों ही स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस फिल्म में पहली बार समर सिंह और अम्रपाली दुबे एक साथ दर्शकों का फुल एंटरटे करने वाले हैं. उनके बीच की गजब की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच में रोमांच पैदा करने वाली है. आयुषी सिने इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘परिवर्तन’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट कर दिया गया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है. जिसे काफी तादाद में शेयर और पोस्ट किया गया है. इस फिल्म में समर सिंह काफी अलग तेवर में दिखने वाले हैं. साथ में आम्रपाली दूबे भी दमदार भूमिका में नजर आएंगी. दोनों सितारों के फैन्स में बीच इस जोड़ी को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.

अब अगर फिल्म के फर्स्ट पोस्टर की बात की जाए तो इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे साड़ी में गांव की महिला के किरदार में दिख रही हैं और उनके चेहरे पर भारी टेंशन देक रही है. इसके साथ ही अवधेश मिश्रा और समर सिंह दोनों ही गुस्से ‘में दिख रहे हैं. पोस्टर में फर्स्ट लुक तो बड़ा ही धांसू दिख रहा है. अब देखना ये होगा कि भोजपुरी फिल्म ‘परिवर्तन’ सच में इंडस्ट्री में कोई परिवर्तन ला पाती है या नहीं. क्योंकि पोस्टर तो किसी सामाजिक घटना को इंगित कर रहा है.

लेखक, निर्देशक धीरज ठाकुर के कुशल निर्देशन में बनी फिल्म ‘परिवर्तन’ की निर्मात्री शुभा सिंह हैं. संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा है. गीतकार मधुकर आनंद, शेखर मधुर, धीरज ठाकुर, संतोष उत्पाती, सत्या सावरकर हैं. छायांकन खुशदीप सिंह, संकलन दीपक जऊल, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य कानू मुखर्जी, कला पवन शर्मा, ड्रेस नानू फैशन का है. कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू व मनोज गुप्ता हैं.

टैग: आम्रपाली दुबे, भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, समर सिंह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here