Home Bihar गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जयंती समारोह पर कोरोना का साया, सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जयंती समारोह पर कोरोना का साया, सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

0
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जयंती समारोह पर कोरोना का साया, सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

[ad_1]

पटना. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti)  समारोह पर कोरोना संक्रमण (Coronavirus)  का ग्रहण लग गया है. अब ये समारोह धूमधाम की जगह सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा. बता दें कि 7, 8 और 9 जनवरी को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब
(Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib)  में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया जाना था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी ने सांकेतिक तौर पर प्रकाश पर्व मनाए जाने का फैसला लिया है.  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सिख संगतों और प्रकाश पर्व को लेकर बनाई गई विभिन्न कमेटियों के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर सांकेतिक तौर पर प्रकाश पर्व मनाए जाने का निर्णय लिया है.

फैसले के मुताबिक, 7 जनवरी को निकलने वाली बड़ी प्रभात फेरी और 8 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारे से निकलने वाला भव्य नगर कीर्तन भी सांकेतिक तौर पर निकाला जाएगा, जिसमें पंच प्यारों के अलावे सिर्फ 20-25 की संख्या में ही सिख श्रद्धालु शामिल होंगे.  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भीड़ नियंत्रण को लेकर लंगर को भी अभिलंब बंद किए जाने का फैसला लिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत गौहर मसकीन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं से पटना साहिब नहीं आने की भी अपील की है.

सांकेतिक तौर पर रस्में पूरी की जाएंगी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रकाश पर्व में भाग लेने पहुंचे बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं से भी अविलंब अपने अपने घर लौट जाने की अपील की है.  इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मस्कीन ने बताया कि प्रकाश पर्व की सभी धार्मिक रस्में सांकेतिक तौर पर पूरी की जाएगी. वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह का कहना था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सांकेतिक तौर पर प्रकाश पर्व मनाए जाने का फैसला लिया है.

इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भीड़ नियंत्रण को लेकर अभिलंब लंगर को बंद किए जाने का भी फैसला लिया गया है.  उन्होंने बताया कि बाहर से पहुंचे सिख श्रद्धालुओं को ही लंगर की व्यवस्था की जाएगी.  महासचिव ने कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से पटना साहिब नहीं आने की अपील की है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार कोरोना अपडेट, बिहार के समाचार हिंदी में

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here