Home भोजपुरी पूल किनारे शॉर्ट्स में पोज देती नजर आईं Akshara Singh, फैंस को बनाया कायल, एक बोला- ‘बहोत हार्ड’

पूल किनारे शॉर्ट्स में पोज देती नजर आईं Akshara Singh, फैंस को बनाया कायल, एक बोला- ‘बहोत हार्ड’

0
पूल किनारे शॉर्ट्स में पोज देती नजर आईं Akshara Singh, फैंस को बनाया कायल, एक बोला- ‘बहोत हार्ड’

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को इंडस्ट्री की शेरनी भी कहा जाता है. उन्हें ये नाम बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) से मिला था. यहां उन्होंने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद जब वो इस शो से बाहर आईं तो हर दिन अपनी ग्लैमरस लुक (Akshara Singh glamorous look) और फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहने लगीं. आज आलम ये है कि वो कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो यूजर्स उनकी खूबसूरती के कायल हो जाते हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक और फोटो से सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया है.

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम (Akshara Singh instagram Post) पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें शॉर्ट्स में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने यलो कलर की टी-शर्ट के साथ एक बैग भी लिया हुआ है. इसमें वो पूल के किनारे पोज दे रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस का एक दम नेचुरल लुक (Akshara Singh Natural look) देखा जा सकता है. वो खुले बालों के साथ पोज दे रही हैं. आगे की तरफ चल रही हैं और पीछे पलटकर देखते हुए पोज दे रही हैं. इसमें उनका शानदार लुक यूजर्स को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है. अक्षरा ने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘क्योंकि दीदी कहती हैं फील है इस फोटो में’. और सिंगर ऋचा शर्मा (Richa Sharma) को उन्होंने टैग किया है.

अक्षरा सिंह ने शॉर्ट में शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें

वहीं, सिंगर ऋचा शर्मा ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हां, लाडो बहुत ज्यादा है’. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘अमेजिंग लुक’. दूसरे ने लिखा, ‘ओह…वाव सो क्यूट सो ब्यूटीफुल लगती हो आप. हैप्पी होली’. तीसरे ने लिखा, ‘बहोत हार्ड’. इसके साथ ही कइयों ने सवाल भी किया कि इसमें क्या फील है? हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: कैसे बनीं Anjana Singh से हॉट केक और भोजपुरी की ड्रीम गर्ल? खुद सुनाया इंटरेस्टिंग सफरनामा

खेसारी संग अक्षरा मचा रहीं होली गानों से तहलका

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav-Akshara Singh Songs) के साथ मिलकर होली (Akshara Singh Holi Song) के मौके पर अपने नए-नए गानों से धमाल मचा रही हैं. इनकी जोड़ी को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. साथ ही इनके म्यूजिक वीडियो तो यूट्यूब पर कई दिनों तक ट्रैंड करते हैं. हाल ही में दोनों ने साथ में ‘मीठा रंग’, ‘बवाल करेंगे’, ‘ड्रीम में एंट्री’ और ‘पानी-पानी’ जैसे ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियोज में काम किया. इनके ये सभी गाने ट्रैंडिंग गानों में शुमार हैं. लोगों ने इन पर खूब प्यार बरसाया था.

यह भी पढ़ें- ‘अपहरण 2’ की स्क्रीनिंग में Monalisa ने स्ट्रेपलेस ड्रैस में लूटी महफिल, हॉटनेस देख थम जाएंगी सांसे, देखिए

टैग: Akshara singh, भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, भोजपुरी सिनेमा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here