Home भोजपुरी Year Ender 2022: साल 2022 में इन भोजपुरी स्टार्स का रहा जलवा, खेसारी से पवन सिंह तक रहे ट्रेंडिंग लिस्ट में

Year Ender 2022: साल 2022 में इन भोजपुरी स्टार्स का रहा जलवा, खेसारी से पवन सिंह तक रहे ट्रेंडिंग लिस्ट में

0
Year Ender 2022: साल 2022 में इन भोजपुरी स्टार्स का रहा जलवा, खेसारी से पवन सिंह तक रहे ट्रेंडिंग लिस्ट में

[ad_1]

दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही लग जाता है कि साल खत्म होने की कगार पर है. हर बार लोगों और सेलेब्स को नए साल से कुछ ना कुछ बेहतर की उम्मीद होती है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले आपको हम बता रहे हैं भोजपुरी के उन स्टार्स के बारे में जो खूब ट्रेंडिंग में रहे हैं. उनके गानों ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया है. म्यूजिक लिस्ट में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे समेत कई सिंगर्स और एक्टर्स के गाने खूब ट्रेंड में रहे हैं. आइए जानते हैं कौन किस गाने की वजह रहा ट्रेंडिंग लिस्ट में…

“isDesktop=”true” id=”5040863″ >

पवन सिंह
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) कभी-कभार ही गाना लेकर आते हैं और जब भी आते हैं तो बवाल ही मचा जाते हैं. उन्होंने साल 2022 की शुरुआत धमाकेदार गाने ‘आ जईहे पांच के’ से की थी. उनका ये गाना उनके जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था. इसके बाद वो होली के मौके पर स्मृति सिन्हा के साथ गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ लेकर आए. उनका ये गाना भी खूब ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा. इसके बाद तो उन्होंने कई हिट गाने दिए. इसमें ‘लाल घाघरा’, ‘कमरिया पतरे पतरे’, ‘हरी-हरी ओढ़नी’ जैसे गाने शामिल हैं.

“isDesktop=”true” id=”5040863″ >

खेसारी लाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की प्रोफेशनल लाइफ लाइफ के लिए बहुत ही खास रहा है. इस साल उन्हें एक नया टैग ग्लोबल स्टार मिल गया है. वो हर महीने और हफ्ते में किसी ना किसी गाने को लेकर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ ही जाते हैं. उनके ट्रेंडिंग गानों की तो लिस्ट काफी लंबी है. इसमें ‘दो घूंट’, ‘परदेसिया’, ‘हसीना’, ‘तबला’, ‘तेरे मेरे दरमियां’, ‘लाल घाघरा’ जैसे गाने शामिल हैं. यही ही नहीं, इसके अलावा वो सपना चौधरी के साथ हरियाणीं गाने की वजह से भी काफी समय तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बरकरार रहे.

“isDesktop=”true” id=”5040863″ >

समर सिंह
भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भी इस साल ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ही ली. एक्टर ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. इसमें ‘कमर में दरदिया उठता’, ‘कमर कमानी बा’, ‘काला काला चश्मा’ जैसे ढेरों गाने शामिल हैं, जो इस साल काफी ट्रेंड में रहे हैं.

“isDesktop=”true” id=”5040863″ >

नीलकमल सिंह
वहीं, नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) भी किसी से कम नहीं हैं. वो भले ही फिल्में नहीं करते हैं मगर अपने गानों से लाखों दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. इस साल उनके भी ढेरों गाने खूब ट्रेंड में रहे हैं. इसमें ‘बहरिया सुता ये राजा’, ‘लागल झुलनिया के धक्का’, ‘बदनाम बेवफा’, ‘बलम कोका कोला पिला दs’ जैसे ढेरों गाने शामिल हैं, जिसकी वजह से वो भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे हैं. इनके भी गाने 100 मिलियन के क्लब में शामिल रहे हैं.

“isDesktop=”true” id=”5040863″ >

रितेश पांडे
भोजपुरी स्टार सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) को कौन नहीं जानता है. वो एक्टिंग और सिंगिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वो भी इस बार खूब ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे हैं. इसमें उनके गानों की बात की जाए तो उनके भी गानों की लिस्ट काफी लंबी है. इसमें ‘पतरी कमरिया आए हाय’, ‘कमरिया हिलेला’, ‘बहिया जो हमरी पकड़ी’, ‘आवा मछरी बनावतानी’ जैसे हिट गाने शामिल हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actors, ईयर एंडर, ईयर एंडर लिस्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here