Home भोजपुरी Yamini Singh ने अपनी मम्मा को किया बर्थडे विश, लिखा इमोशनल नोट, कहा- ‘आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं…’

Yamini Singh ने अपनी मम्मा को किया बर्थडे विश, लिखा इमोशनल नोट, कहा- ‘आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं…’

0
Yamini Singh ने अपनी मम्मा को किया बर्थडे विश, लिखा इमोशनल नोट, कहा- ‘आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं…’

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की खूबसूरत एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी कोई ना कोई पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आज वो अपनी मम्मा का जन्मदिन सेलिब्रेट (Yamini Singh celebrating mom’s Birthday) कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने मम्मा के साथ एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है, जिसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने प्यारा-सा और इमोशनल कर देने वाला नोट लिखा है, जो उनकी मम्मी और उनके लिए बेहद ही खास है. यामिनी की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

यामिनी सिंह ने इंस्टाग्राम (Yamini Singh instagram Post) पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं और खूब प्यार दिया. उन्होंने पोस्ट में इमोशनल (Yamini Singh Emotional note) कर देने वाली बात भी लिखी है, ‘मेरी मां के बराबर कोई भी नहीं… मेरी वंडरफुल मम्मा के लिए…मां जीवन भर आपकी बहुमूल्य सलाह ने मुझे सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया है. आपके शब्द मेरे लिए गाइडेंस का काम करते हैं और आपका प्यार मेरे सबसे प्यारा तोहफा है. मम्मा मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपके बिना कुछ नहीं हूं. लेकिन, आपके साथ मैं सबकुछ कर सकती हूं. उस महिला के लिए जो हमेशा मुझमे सबसे अच्छाइयां लाती है और कम से कम मुझमे अच्छा तलाशती है. हैप्पी बर्थडे मां. इस साल कुछ और कीमती पल साथ में आइए बिताते हैं क्योंकि आपका मेरे पास होना मुझे बहुत पसंद है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. ये मेरा सैभाग्य है.’ उनकी इस पोस्ट को शेयर करने के बाद भोजपुरी के तमाम स्टार्स ने भी उनकी मम्मा को खूब सारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. वहीं, फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया है.

अगर भोजपुरी स्टार्स के विशेज के बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस श्वेता महारा, ऋचा दीक्षित, विक्रांत सिंह राजपूत और मधु शर्मा जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. इन सभी ने यामिनी सिंह की मम्मा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है.

एक्ट्रेस से फिल्म निर्माता बनीं यामिनी सिंह

बहरहाल, अगर इसके अलावा यामिनी सिंह (Yamini Singh Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में अयोध्या में समर सिंह (Samar Singh) के साथ भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म (Bhojpuri upcoming films 2022) ‘प्यार के परवाने’ (Pyaar ke Parwaane) की शूटिंग पूरी की है. इसमें वो जहां लीड एक्ट्रेस हैं वहीं, इसकी वो सह-निर्माता भी हैं. बतौर सह-निर्माता यामिनी की ये पहली फिल्म है. इसके अलावा एक्ट्रेस अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) के साथ फिल्म ‘विजेता’ (Vijeta) को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. इस मूवी से उनके कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो कि हिट साबित हुए हैं.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्रियाँ, Yamini Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here