
[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बने हुए हैं. इस बीच वो कभी पर्सनल लाइफ तो कभी खेसारी लाल यादव के साथ विवादों की वजह से छाए हुए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से वो विवाद का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार वो कोई पर्सनल और खेसारी को लेकर नहीं बल्कि अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस डिंपल सिंह को नाजायज साला-साली कहने पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल, यूट्यूब पर अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह (Arvind Akela Kallu-Dimple Singh Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों किसी स्टेज के लिए गए हैं और इस दौरान एक्ट्रेस पवन सिंह को वीडियो कॉल पर लेती हैं. तभी दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू होता है और इसी बीच पावरस्टार भोजपुरी एक्ट्रेस को नाजायज साली कहते हैं. पवन कहते हैं कि ‘तू हमको मत माफ करना क्योंकि तुम हमारी नाजायज साली हो.’ वहीं, जब फोन अरविंद अकेला कल्लू थामते हैं तो इस पर पवन उन्हें भी कहते हैं कि ‘का रे साला’. इस पर फौरन कल्लू कहते नजर आते हैं कि ‘सब देख रहे हैं’. इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं, जो बवाल का रूप लेता दिखाई दे रहा है.
अगर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इस वीडियो में कोई गलत बोला तो देखो कैसे बोल रहे हैं’. दूसरे ने लिखा, ‘गजब बेइज्जती बा भाई’. तीसरे ने लिखा, ‘ई पावरस्टार हैं बोले के तमीज ना बा’. चौथे ने लिखा, ‘पियक्कड़ा कहां बा रे’. इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘कल्लू को साला बोले और मंदे मंदे मुस्कुरा रहे हैं वो क्या बात है’. इसी तरह इस वीडियो पर लोग खूब आपत्ति जता रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो पर बवाल मचता दिखाई दे रहा है.
पवन सिंह के सितारे गर्दिश में
गौरतलब है कि पवन सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. वाइफ ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife jyoti Singh Controversy) से विवाद का उनके करियर पर असर पड़ता नजर आ रहा है. उन्हें अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है और खेसारी की एंट्री हो गई है. इसके बाद काफी बवाल भी मचा था. पवन फैंस ने खेसारी को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया था. उनके परिवार और बेटी के नाम पर लोग गाने बनाने लगे थे. इस पर खेसारी लाइव आए थे और उन्होंने गुस्सा निकाला था. अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो इसमें फिल्म ‘कईसे हो जाला प्यार’ शामिल है, जिसका ट्रेलर वीडियो भी हाल ही में रिलीज किया गया था. अब इसकी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसमें उनके अपोजिट आपको काजल राघवानी (Kajal Raghwani) नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह
प्रथम प्रकाशित : 07 दिसंबर, 2022, 08:28 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link