[ad_1]
Matak Matak (Official Video) Khesari Lal Yadav, Sapna Choudhary | New Haryanvi Songs Haryanavi 2022: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गाने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. आलम ये है कि उनके गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और उनका हर तरह का गाना लोगों को पसंद आता है. हिट मशीन द्वारा परफोर्म किया गया लगभग हर एक सॉन्ग स्पीड से रिकॉर्डतोड़ व्यूज लाता है. दिलचस्प बात ये है कि भोजपुरी में तो एक्टर पहले से ही छाए हुए हैं लेकिन उन्होंने हरयाणवी में भी गजब कर दिया है. क्योंकि वहां की भाषा के सॉन्ग को भी करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
एक साथ छा गए अलग- अलग इंडस्ट्री के स्टार
दरअसल, यहां हम खेसारी लाल और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर फिल्माए गए ‘मटक मटक’ (Matak Matak) गाने को लेकर कर रहे हैं जिस पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है. वीडियो में वे हरियाणवी क्वीन के साथ थिरकते देखे जा सकते हैं. इसे 1.6 करोड़ यानी 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 89 हजार से ज्यादा इस पर कमेंट आए हैं जबकि 7.6 लाख यूजर्स ने इस पर लाइक का बटन दबाया है. दिलचस्प ये है कि ये दोनों ही स्टार अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, बावजूद इसके इनकी कैमिस्ट्री ने कमाल कर दिखाया.
लोगों को पसंद आई खेसारी- सपना की कैमिस्ट्री
खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी का गाना (Khesari Lal Yadav-Sapna Choudhary ganass) ‘मटक मटक’ (Matak Matak) के वीडियो को VATS RECORDS के यूट्यूब चैनल की ओर से 26 अगस्त 2022 को जारी किया गया था जिसे 2 माह के भीतर करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो में खेसारी एकदम हरियाणवीं लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर पगड़ी और कुर्ता पायजामा पहना हुआ है, जिसमें उन्हें जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है. वहीं, सपना चौधरी भी अपने हरियाणवीं स्टाइल में हुस्न का जलवा बिखरती दिख रही हैं. गाने में इनकी जोड़ी को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है और इन पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री और डांस मूव्स देखने के लिए मिल रहा है.
हरियाणवीं सॉन्ग (Khesari Lal Hariyanvi Song) ‘मटक मटक’ को जहां खेसारी और सपना पर फिल्माया गया है, वहीं इसे विश्वजीत चौधरी ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसका म्यूजिक गुलशन म्यूजिक द्वारा तैयार किया गया है और कंपोज भी उन्हीं के द्वारा किया गया है. गाने लिरिक्स आमिन बारुदी ने लिखे हैं और डायरेक्टर जीत घंघास हैं. इसके कोरियोग्राफर साहिल कुमार हैं जिनके इशारों पर खेसारी और सपना ने परफोर्म किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, Khesari Lal Yadav Song, सपना चौधरी
प्रथम प्रकाशित : 11 नवंबर 2022, 07:16 AM IST
[ad_2]
Source link