Home भोजपुरी Throwback: क्या आप तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? आज भोजपुरी में मचा रही धमाल

Throwback: क्या आप तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? आज भोजपुरी में मचा रही धमाल

0
Throwback: क्या आप तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? आज भोजपुरी में मचा रही धमाल

[ad_1]

भोजपुरी मनोरंजन जगत में आज शिल्पी राज (Shilpi Raj) छोटी उम्र में ही बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके गाने म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप लिस्ट में शामिल हैं, वो कइयों दिनों तक इंटरनेट पर छाए रहते हैं. फैंस को भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. गानों के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपने खुद के वीडियोज (Shilpi Raj Videos) और फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. सिंगर ने अपनी ब्लैक व्हाइट फोटो शेयर की है.

शिल्पी राज ने अपनी अनसीन फोटो (Shilpi Raj Unseen Photo) को इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर छाई हुई है, इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सिंगर के चेहरे पर मासूमियत झलक रही है. बॉय कट हेयर स्टाइल और आंखों में काजल लगाए हुए नजर आ रही हैं. फोटो में उनके माथे पर काला टीका भी लगा है. शिल्पी की ये फोटो (Shilpi Raj Rare Photo) काफी पुरानी है और इसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट में है साथ ही पुरानी फोटो होने के कारण ये थोड़ गंदी सी भी लग रही है. हालांकि, सिंगर का चेहरा साफ तौर से देखा जा सकता है. उनके नयन नक्श को ध्यान से देखा जाए तो वो एक दम हूबहू मिलती हैं. फोटो को शेयर करने के साथ ही शिल्पी राज ने लिखा, ‘ये शिल्पी राज है क्या…?’ इस पर लोगों ने ढरों मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘हां. ये शिल्पी राज हैं. खुद भी नहीं पता रहा होगा कि एक दिन भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा देंगी’. दूसरे ने लिखा, ‘शिल्पी दीदी आप बहुत क्यूट लग रही हो.’ तीसरे ने मजे लेते हुए लिखा, ‘नहीं शिल्पी का भूत’. चौथे ने भोजपुरिया स्टाइल में लिखा, ‘नहीं… ये शिल्पिया है.’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितनी प्यारी लग रही है पागल’. एक यूजर ने उनके स्टारडम को लेकर कमेंट किया, ‘किसको पता था ये एक दिन भोजपुरी में राज करेंगी.’ इसी तरह से शिल्पी राज की फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने के लिए मिल रही है. उनकी फोटो को करीब पांच हजार लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीर वायरल हो रही है.

अगर शिल्पी राज के बारे में बात की जाए तो उनका पहला म्यूजिक एलबम (Shilpi Raj Music Album) ‘भुकुर भुकुर’ 2017 में आया था. वो उत्तर प्रदेश के देवरिया से ताल्लुक रखती हैं. 2017 में पहला म्यूजिक एलबम गाने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर गाने गाए. फिर उन्हें वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का साथ मिला और आज वो सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं. उनकी पहचान आज देशभर में है. उनकी बेहतरीन गायिकी ने अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया है. शिल्पी के गाने तो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड भी करते हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri Singer, Shilpi Raj



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here