Home भोजपुरी Sanjay Pandey Unseen photo: भोजपुरी विलेन संजय पांडे ने शेयर की बचपन की फोटो, पहचानों तो जानें

Sanjay Pandey Unseen photo: भोजपुरी विलेन संजय पांडे ने शेयर की बचपन की फोटो, पहचानों तो जानें

0
Sanjay Pandey Unseen photo: भोजपुरी विलेन संजय पांडे ने शेयर की बचपन की फोटो, पहचानों तो जानें

[ad_1]

एक्टर संजय पांडे (Sanjay Pandey) भोजपुरी के जाने-माने एक्टर हैं. इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक विलेन और कॉमेडी रोल की है. फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. आखिर लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो भी क्यों ना वो थिएटर आर्टिस्ट जो हैं. फिल्मों के साथ-साथ एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो खुद से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं. इसमें पुराने किस्से और कहानियां अक्सर शामिल रहती हैं. ऐसे में अब संजय पांडे ने फेसबुक पर अपनी अनसीन तस्वीर (Sanjay Pandey Unseen Photo) शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

सजंय पांडे ने फेसबुक (Sanjay Pandey Facebook post) पर अपनी अनसीन फोटो को शेयर की है. उनकी तस्वीर बचपन की है, जिसमें उन्हें दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘यादें बचपन की 😘 मेरे एक बचपन (Sanjay Pandey Childhood pics) के दोस्त ने ये तस्वीर भेजी है, सरस्वती पूजा ( ordnance factory, कटनी ( M.P.) की है… मैं इसमें कहा हूँ ये बता पाना थोड़ा आसान है.’ सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा में खड़े हैं. जहां सभी हाथ जोड़कर खड़े हैं. वहीं, एक्टर अपने अलग ही स्वैग में हैं. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, इसमें आपको एक्टर को पहचान पाना काफी मुश्किल होने वाला है. लेकिन हम आपको बता दें कि तस्वीर में दाईं ओर संजय पांडे खड़े हैं और अपने हाथ को बालों में फेर रहे हैं. इस फोटो में एक्टर का स्वैग देखकर तो एक बात साफ हो गई है कि उन्होंने एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है. उनका शौकिया अंदाज उनके अंदर के एक्टर को दिखा रहा है.

आपको बता दें कि संजय पांडे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कम्हरिया गांव से ताल्लुक रखते हैं, मगर उनकी पढ़ाई-लिखाई सब कुछ एमपी के कटनी में हुई है. वहीं, उन्होंने थिएटर भी किया. भोजपुरी में आने से पहले वो एक थिएटर आर्टिस्ट थे. बाद में उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘कहिया डोली लेके अइबा’ थी, जिसे 2001 में रिलीज किया गया था. इसके डायरेक्टर राजकुमार आर पांडे थे. ये दोनों ही स्टार्स की डेब्यू फिल्म थी. अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग में बनारस में बिजी हैं. इससे पहले उनकी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satavela) रिलीज हुई है. इसमें वो प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी के साथ लीड रोल में नजर आए थे. इसके साथ ही हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिवर्तन’ का ट्रेलर वीडियो रिलीज हुआ है. इसमें वो आम्रपाली दुबे और समर सिंह (Samar Singh-Amrapali Dubey) के साथ नजर आने वाले हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actors, संजय पांडेय



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here