Home भोजपुरी RRR leaked online: रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई Rajamouli की 500 करोड़ की फिल्म, HD प्रिंट में हो रही डाउनलोड

RRR leaked online: रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई Rajamouli की 500 करोड़ की फिल्म, HD प्रिंट में हो रही डाउनलोड

0
RRR leaked online: रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई Rajamouli की 500 करोड़ की फिल्म, HD प्रिंट में हो रही डाउनलोड

[ad_1]

एस एस राजामौली (SS Rajamouli) पिछले 5 साल से हालिया रिलीज ‘आरआरआर’ (RRR: Rise, Roar, Revolt) में बिजी थे और अब ताक ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में देखी जा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट को खूब सराहा जा रहा है, खासकर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (jr NTR) के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. वहीं कैमियो में अजय देवगन  (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कैमियो किरदार को भी पसंद किया जा रहा है. 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के लिए RRR की टीम ने खूब मेहनत की है और उनकी मेहनत भी रंग ला रही है. इसी बीच खबर है कि फिल्म का एच डी प्रिंट (RRR leacked) अब ऑनलाइन लीक हो चुका है.

इन साइट्स से RRR डाउनलॉड कर रहे यूजर्स

जी हां, ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक की RRR ‘फिल्मीरैप’ (Filmyrap), ‘तमिल रॉकर्स’ (Tamilrockers) और ‘मूवी रूल्ज’ (Movierulz) नाम की वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है. हजारों यूजर्स धड़ल्ले से इस फिल्म के बढ़िया प्रिंट को डाउनलोड कर घर बैठे मोबाइल व लैपटॉप पर देख रहे हैं. वहीं कई सारे राम चरण और एनटीआर के फैंस लोगों से अपील कर रहे हैं ऐसा न करें और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएं.

यह भी पढ़ें: RRR में भीम बनकर डेली बोझ महसूस करते थे Jr NTR, अब Ram Charan संग फायर निकले स्टार; करोड़ों को पसंद आया किरदार

RRR से पहले हालिया रिलीज ये महंगी फिल्में भी हुई लीक

हालांकि, RRR पाइरेसी साइट्स यानी लीक करने वाली वेब पॉर्टल का शिकार होने वाली पहली फिल्म नहीं है. इसके पहले भी कई फिल्में यहां से लाखों यूजर्स देख चुके हैं. पिछले दिनों ही इस साइट पर प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इससे पहले रणवीर सिंह की ’83’, अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा’ और राणा दग्गुबाती की ‘भीमला नायक’ जैसी बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई थीं. अब राजामौली की फिल्म का प्रिंट भी यहां धड़ल्ले से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: RRR Collection: पहले दिन की कमाई में Bahubali को टक्कर नहीं दे सकी Ram Charan- Jr NTR की RRR, कमाए इतने करोड़

कई भाषाओं में रिलीज हुई है RRR

मूवी पाइरेट साइट तमिल रॉकर्स ने भी रिलीज के कुछ घंटे पहले आरआरआ को ऑनलाइन रिलीज किया है. गौरतलब है कि ‘आरआरआर’ पिछले कई महीनों से मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी और यह फिल्म देश की सभी लोकप्रिय फिल्मी भाषाओं जैसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के साथ-साथ ओटीटी पर रिलीज हुई है. ऐसा होने से कई दफा मेकर्स को जोखिम का शिकार होना पड़ता है, हालांकि, चरण और एनटीआर स्टारर को सिनेमा में देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग आ रहे हैं.

टैग: जूनियर एनटीआर, राम चरण, आरआरआर मूवी, एस एस राजामौली

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here