Home भोजपुरी RRR फेम Ram Charan के बाद KGF 2 स्टार Yash ने दिया Salman Khan के प्रश्न का जवाब, कहा- सब रातों-रात नहीं हुआ..

RRR फेम Ram Charan के बाद KGF 2 स्टार Yash ने दिया Salman Khan के प्रश्न का जवाब, कहा- सब रातों-रात नहीं हुआ..

0
RRR फेम Ram Charan के बाद KGF 2 स्टार Yash ने दिया Salman Khan के प्रश्न का जवाब, कहा- सब रातों-रात नहीं हुआ..

[ad_1]

हाल के सालों में साउथ सिनेमा (South Cinema) की ऐसी कई फिल्में हैं जो नॉर्थ इंडिया में खूब पसंद की जा रही हैं. इनमें Baahubali, मास्टर (Master), पुष्पा, (Pushpa: the rise) केजीएफ (KGF) और KGF 2, RRR जैसी कई फिल्में हैं जिन्होंने हिंदी दर्शकों का दिल जीता है. एसएस राजामौली की आरआरआर ने तो बॉक्सॉफिस पर उनकी ही फिल्म बाहुबली 2 के कलेक्शन को बीट किया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली देश की तीसरी फिल्म बनकर उभरी है. वहीं अब रिलीज से पहले केजीएफ 2 भी खूब अटेंशन ले रही है जिसने थिएटर्स में आने से पहले बॉक्सॉफिस पर तूफान ला दिया है. ऐसे में बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान भी आखिर कनफ्यूज हैं और उनके मन में एक मलाल है कि ‘जब साउथ की फिल्में उत्तर भारत में पसंद की जाती हैं तो फिर वहां के राज्यों में हमारी फिल्में क्यों नहीं चलतीं.’ इस पर केजीएफ 2 के स्टार यश से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शुरुआत में उड़ता था डब फिल्मों का मजाक

सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए यश (Yash React on सलमान खान question) ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हमारी फिल्मों को भी पहले कभी इस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिलता था लेकिन अब डब वर्जन बनाने शुरू हुए हैं. लोग अब हमारे द्वारा बनाए गए कंटेट को जान रहे हैं. मुझे लगता है शुरुआती दिनों में लोग डब को एक मजाक के रूप में लेते थे क्योंकि लोग उसे उस तरह से नहीं देखते थे लेकिन अब जिस तरह की डबिंग हो रही है लोग हमारी कहानी कहने के तरीके से परिचित हो रहे हैं. यह रातों रात नहीं हुआ है.’

KGF स्टार ने कहा, हमने जोर लगाया, लोगों ने स्वीकारा

केजीएफ स्टार (KGF Star) ने आगे कहा, ‘पहले कुछ साल ऐसे ही थे, फिर धीरे-धीरे लोगों ने कंटेट, एक्सप्रेशन और बाकी सबकुछ समझना शुरू किया. हमें एसएस राजामौली सर और प्रभास की ‘बाहुबली’ के साथ सीधे कनेक्शन का रास्ता मिल गया. इसके बाद ‘केजीएफ’ ने कमर्शियल एंगल दिया. मेरे डायरेक्टर की स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे लगा था कि यह पूरे भारत में जा सकती है. मेरे प्रोड्यूसर भी साथ जुड़े.. हमने जोर लगाया और लोगों ने इसे स्वीकार किया.’

यह भी पढ़ें; RRR से Baahubali 2 तक, US Box Office पर जीत हासिल करने वाली हैं ये 5 ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्में

KGF स्टार को पसंद हैं हिंदी फिल्में

यश ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कहा, ‘मैंने बहुत सी हिंदी फिल्में देखी हैं और हम उन्हें पसंद भी करते हैं. रही बात सलमान सर की तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि हम नहीं देखते हैं. हम उन्हें देखते हैं लेकिन उन्हें दूसरे पहलू भी देखने चाहिए.’ मालूम हो कि इससे पहले बजरंगी भाईजान के सवाल का जवाब राम चरण भी दे चुके हैं.

अलोस पढ़ें: RRR स्टार Ram Charan ने दिया Salman के बड़े सवाल का जवाब, बताई साउथ में हिंदी फिल्में पसंद न की जाने की वजह

Salman Khan को Ram Charan भी दे चुके जवाब

आरआरआर स्टार ने कहा कि, यह सलमान जी की गलती नहीं है या किसी फिल्म की गलती नहीं है, ये स्क्रिप्ट है और डायरेक्टर का सोचना है कि ‘हमारा फिल्म इधर ही देखेंगे’…उन्हें इस सीमाओं को पार करना है, हमारा फिल्म उधर ही देखेंगे’. हर लेखक को विजयेंद्र प्रसाद (आरआरआर) या राजामौली जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए और कहना चाहिए कि इस पर भरोसा करें.’ चरण ने आगे कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर एक भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं जहां मैं बॉलीवुड के टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि हिंदी सिनेमा के निर्देशक दक्षिण से टैलेंट को एक्प्लोर करें और बड़ी फिल्में बनाएं ताकि हमारे पास बड़ा बजट हो और फिर हम एक दिन दर्शकों का अच्छा नंबर यहां भी देखेंगे.’

टैग: केजीएफ 2, राम चरण, सलमान खान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here