[ad_1]
भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) बीते दिन ही अपने पहले बच्चे के पिता बने हैं. उनके घर नन्हा मेहमान आया है. उनकी पत्नि वैशाली पांडे (Vaishali Pandey) ने बेटे को जन्मदिन दिया है. इस खुशी के पल के बीच एक्टर का नया म्यूजिक वीडियो (New Music Video) ‘आजा पाजा में’ (Aaja Paja Me) यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. उनके इस गाने पर ढेरों रील्स वीडियो फैंस शूट कर रहे हैं. उनके इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) भी हैं, जो अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
भोजपुरी गाना ‘आजा पाजा में’ (Bhojpuri gaana Aaja Paja Me) के वीडियो को Speed Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों ही स्टार्स हिप हॉप स्टाइल में नजर आ रहे हैं और वहीं, एक्ट्रेस आकांक्षा को बेहद खूबसूरत दिखाया है, जिससे वो अक्सर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. उनकी कमर वो जिस तरह से लचका रही हैं, उस पर लाखों घायल हो जाते हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स तो वीडियो में जान ही फूंक रहे हैं. वहीं रितेश (Ritesh Pandey Bhojpuri Song) के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री तो कमाल की है. इसमें दोनों को साथ में गाने को इन्जॉय करते हुए साफतौर से देखा जा सकता है. एक्टर ने आकांक्षा से कहते हैं कि ‘मन बा हमरो ए रानी आजा पाजा में. तोहके बंद क लीं दिल के दरवाजा में.’ गाने के वीडियो को बड़े पैमाने पर फिल्माया पूरे हिपहॉप स्टाइल में फिल्माया गया है. ड्रेसिंग से लेकर बैकग्राउंड तक वेस्टर्न स्टाइल में फिल्माया गया है. वहीं, गाने की कोरियोग्राफी बेहद ही शानदार है.
अगर गाना ‘आजा पाजा में’ (Aaja Paja Me) के मेकिंग वीडियो की बात की जाए तो इसे 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने पर लोग जमकर रील्स वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. गाना वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- देसी स्टार Samar Singh संग रोमांटिक दिखीं Yamini Singh, पीली साड़ी में ढा रहीं कहर, देखिए Photos
अब वहीं, अगर भोजपुरी गाने ‘आजा पाजा में’ (Aaja Paja Me) के मेकिंग वीडियो की बात की जाए तो इसे रितेश पांडे और शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. गाने को रितेश पांडे और आकांक्षा दुबे (Ritesh Pandey-Akanksha Dubey Song) पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. कोरियोग्राफर रेयांश और मनवीन हैं. डायरेक्टर शेख फैज हैं.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh के सॉन्ग Yaad Aati Nahin के टीजर को मिला शानदार रिस्पांस, 26 मिनट में हुए 15 हजार व्यूज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link