[ad_1]
भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh pandey) ने इस साल होली के मौके पर धमाकेदार गाना रिलीज किया था, जिसके बोल ‘रंग मरचाई लेखा लागे’ (Rang Marchai Lekha Lage) हैं. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) ने परफॉर्म किया था. इस गाने के वीडियो में दोनों ही स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आई कि लोगों ने खूब प्यार लुटाया और ये प्यार 60 मिलियन व्यूज के पार पहुंच गया है. इस गाने को मिला ये आंकड़ा सभी यूट्यूब चैनल्स पर मिलाकर है. अगर आधिकारिक चैनल की बात करें तो इसे 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज वहां मिले हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘रंग मरचाई लेखा लागे’ (Rang Marchai Lekha Lage) के वीडियो को 30 जनवरी को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक सभी यूट्यूब चैनल्स का मिलाकर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे ढाई लाख के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इतना ही नहीं गाना यूट्यूब पर 66वें नंबर पर अभी भी ट्रेंड कर रहा है. जबकि होली को खत्म हुए 7 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस साल होली पर रितेश पांडे के इस गाने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. उनके सभी होली सॉन्ग्स में इस गाने को सबसे हिट और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बताया जा रहा है.
अगर गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि डिंपल सिंह और रितेश पांडे एक जीजा साली की भूमिका अदा कर रहे हैं और होली के मौके पर जीजा-साली की दिखने वाली नोकझोंक ही इस गाने के वीडियो में दोनों एक्टर्स ने बखूबी दिखाया है. इसमें लहंगे में डिंपल जच रही हैं. वहीं, एक्टर का भी देसी अंदाज फैंस को देखने के लिए मिल रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में दोनों ही स्टार्स की होली दर्शकों को खूब भा रही है. यही वजह है कि लोगों ने इस पर खूब प्यार लुटाया और ये अभी तक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर ये आंकड़ा ऐसे ही बढ़ता रहा है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही 100 मिलियन व्यूज के क्लब में शामिल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया क्वीन बनने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहीं Rani chatterjee, किया हर दिन से ज्यादा वर्कआउट
भोजपुरी गाना ‘रंग मरचाई लेखा लागे’ (Rang Marchai Lekha Lage) को रितेश पांडे और शिल्पी राज (Ritesh Pandey-Shilpi Raj Song) ने गाया है. इसे डिंपल सिंह पर फिल्माया गकया है और इसके लिरिक्स मांजी मीत ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. परिकल्पना छोटन पांडे की है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. प्रोडक्शन का काम निशांत ने संभाला है.
यह भी पढ़ें- Sonal Chauhan ने बनाया फैंस का दिन, समंदर के बीचों-बीच व्हाइट शर्ट और बिकिनी में दिखाई दिलकश अदाएं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, Bhojpuri Holi Gana, रितेश पांडे
[ad_2]
Source link