[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के चहेते एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh pandey) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जान काहे बन गइलू’ (Jaan kaahe ban gailu) कर रहे हैं. इसकी शूटिंग नेपाल में की जा रही है. इसमें उनके अपोजिट एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर आशी तिवारी (Ashi Tiwari) भी नजर आने वाले हैं. इसमें दोनों एक्टर के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. इस फिल्म से दोनों ही कलाकारों की कुछ फोटोज भी सामने आए हैं, जिसे एक्टर ने खुद शेयर किया है.
आशी तिवारी ने न्यूज 19 हिंदी के साथ फिल्म ‘जान काहे बन गइलू’ (Jaan kaahe ban gailu) के शूटिंग सेट से शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो रितेश पांडे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें दोनों ही एक्टर्स के बीच ऐक्शन सीक्वेंस नजर आने वाला है. इस भोजपुरी मूवी की शूटिंग नेपाल के पोखरा में की जा रही है. इसके अलावा इसके अन्य शेड्यूल की शूटिंग काठमांडू, हिमालय और मुस्तंग में की जाएगी. आशी तिवारी की रितेश पांडे के साथ ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘पूर्वांचल’ (Purwanchal) में काम किया था. इसमें भी दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने के लिए मिली थी.
कितना है फिल्म का बजट?
अब वहीं, अगर रितेश पांडे और आशी तिवारी (Ritesh Pandey-Ashi Tiwari Bhojpuri Film) की फिल्म (Ashi Tiwari Bhojpuri Film) ‘जान काहे बन गइलू’ (Jaan kaahe ban gailu) के बजट की बात की जाए तो इसके निर्माण के लिए 1 करोड़ का बजट तय किया गया है. फिल्म में अगर अन्य कलाकारों की बात की जाए तो इसमें रितेश पांडे, आशी तिवारी के अलावा शिल्पा पोखरेल, कुंदन भारद्वाज, पूजा ठाकुर, अनूप अरोरा, ध्रुव कोइराला, कौशल शर्मा, राखी यादव, सिमरन श्रीवास्तव और अमित श्रॉफ लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके निर्माता रंजीत सिंह हैं और रंजीत सिंह फिल्म क्रिएशन के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है. मूवी का डायरेक्शन सोनू खत्री कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ सीन हैलिकॉप्टर से भी शूट किए जाएंगे. इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja ने माही श्रीवास्तव संग उड़ाया गर्दा, भोजपुरी गाना ‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’ से मचाया धमाल
रितेश पांडे की आने वाली फिल्में
इसके अलावा रितेश पांडे अपनी भोजपुरी फिल्म (Ritesh Pandey Bhojpuri Film) ‘महावर’ (Mahavar) को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह लीड रोल में हैं. इसके साथ ही फिल्म ‘एमएलए दर्जी’ (MLA Darji) भी रिलीज के लिए तैयार है. इसमें उनके अपोजिट आपको एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) नजर आने वाली हैं. इनकी दोनों ही फिल्में कमाल की हैं. इनके ट्रेलर ने तो दर्शकों को मूवी के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है. इन मूवीज के कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Ritesh Pandey की एक्ट्रेस Shweta Sharma ने ब्लैक बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पोज देख मच उठेगा मन
वहीं, अगर आशी तिवारी की फिल्मों (Ashi Tiwari Bhojpuri Film) की बात करें तो वो फिल्म ‘नमक हराम’ में भी नजर आने वाले हैं. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) और एक्टर कुंदन भारद्वाज भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, रितेश पांडे
[ad_2]
Source link