Home भोजपुरी Ritesh Pandey-ऋचा दीक्षित ने भोजपुरी गाना ‘काम कभी न ऐसा किया’ में लगाया रोमांटिक तड़का, देखिए VIDEO

Ritesh Pandey-ऋचा दीक्षित ने भोजपुरी गाना ‘काम कभी न ऐसा किया’ में लगाया रोमांटिक तड़का, देखिए VIDEO

0
Ritesh Pandey-ऋचा दीक्षित ने भोजपुरी गाना ‘काम कभी न ऐसा किया’ में लगाया रोमांटिक तड़का, देखिए VIDEO

[ad_1]

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ (Mahavar) को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी से एक-एक करके सभी गाने रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म में एक्टर एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) के साथ नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था और अब लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म से ऋचा और रितेश का नया गाना (Ritesh Pandey New Song) ‘काम कभी न ऐसा किया’ (Kaam Kabhi na Aisa Kiya) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘काम कभी न ऐसा किया’ (Kaam Kabhi na Aisa Kiya) के गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि रितेश ऋचा को Kiss के लिए परेशान और रिझाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस उन्हें ऐसा काम करने से रोक रही हैं. इस बीच दोनों ही कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही स्टार्स रोमांस का तड़का लगा रहे हैं, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित को एक दम सिंपल और साधारण देखा जा सकता है, उन पर ये लुक काफी जच रहा है. वहीं, उनकी फिटनेस तो लोगों को दिल ही जीत रही है. वीडियो में उन्हें स्लिम फिट देखा जा सकता है.

रोमांटिक मिजाज में छेड़छाड़ वाले इस वीडियो सॉन्ग में रितेश पांडे देसी लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं सूट सलवार ड्रेस में ऋचा दीक्षित कयामत ढा रही हैं. गाने का पिक्चराइजेशन रिच लोकेशन पर किया गया है. इस गाने को गाया है रितेश पांडे और खुशबू तिवारी केटी ने. इस गीत को लिखा है यादव राज ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने.

यह भी पढ़ें- Exclusive: मिडिल क्लास फैमिली से हैं Raksha Gupta, पिता हैं ऑटो ड्राइवर, जानें भोजपुरी में आना रहा कितना मुश्किल

तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ (Bhojpuri Film Mahavar) के निर्माता दीपक शाह हैं. निर्देशक धीरू यादव हैं. पटकथा और संवाद धीर धीरेंद्र  ने लिखा है. लेखक कृष्णा झा और तौहीद हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, यादव राज, अजीत मंडल, आशुतोष तिवारी, प्रकाश बारूद हैं. डीओपी सत्य प्रकाश हैं. म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रितेश पांडे, चांदनी सिंह, ऋचा दीक्षित, संजय पांडेय, महेश आचार्य, गौरी शंकर और कल्याणी झा अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- ‘जोबनिया जलेबी’ फेम Rani chatterjee ने बार में दिए पोज तो लोगों ने लिए मजे, एक बोला- ‘नई दुकान खोल ली?’

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, रितेश पांडे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here