
[ad_1]
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. खुद से जुड़े पोस्ट और यादें लोगों के साथ शेयर करती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने भोजपुरी के गोल्डन टाइम के बारे में बताया है और इसके साथ ही वो समय बताया है कि उस समय टैलेंटेड लोगों को काम मिलता था. उनके कैप्शन से एक बात तो जाहिर है कि आज के समय में भोजपुरी में काम करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…
एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम (Rani chatterjee instagram Post) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘2005 बकलोल दुल्हा पंकज केसरी के साथ. गोल्डन टाइम (Bhojpuri Golden Time) ये वो वक्त था जब टैलेंटेड लोगों को काम किया जाता था…फिल्मों के गाने हमेशा खूबसूरत ही बनाए गए हैं…हमने मेहनत की भोजपुरी फिल्मों को सिनेमा हॉल से यूट्यूब पर लाने की…ये दौर अब नहीं आएगा क्योंकि अब काम को नहीं चमचा गिरी को ज्यादा महत्व मिलती है. लोग लाख कहे कि अब केंटेंट बहुत अच्छे आ रहे हैं…वो कंटेंट किस काम का है जब उसे देखने के लिए ऑडियंश हॉल में ना जाए. दिल की बात’ रानी की इस पोस्ट पर लोगों के शानदार रिएक्शन्स आए हैं. इनकी पोस्ट पर 17 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस रानी की के कैप्शन से सहमति जता रहा है.
एक यूजर ने रानी की पोस्ट पर नए लोगों को मौका देने को लेकर कमेंट में लिखा, ‘आप सही हो लेकिन नए लोगों को भी मिलना चाहिए मौका क्योंकि अभी भी बहुत ऐसे एक्टर एक्ट्रेस हैं जो पुराने में भी बहुत काम किया अभी भी चाहिए. लेकिन, नया टैलेंट को भी महत्व दें क्योंकि अभी भी जो नए लोग आए हैं मैं उन्हें सच में पसंद नहीं करती लेकिन जो पुरानी भोजपुरी मूवी थी वो बहुत ही शानदार थी. खैर कोई नहीं मैम भी आऊंगी एक दिन. आशा है कि मुझे भी एक दिन मौका मिले.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने गोल्डन खुद को बनाया है और बाकी तो लोगों का प्यार है’.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में भोजपुरी फिल्म ‘बकलोल दुल्हा’ (Baklol Dulha) का एक बेहतरीन गाना शेयर किया है. इस गाने के बोल, ‘आज अंखियां से’ (Aaj Akhiyon se) हैं. इस गाने को उदित नारायण और कल्पना ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसमें रानी चटर्जी को काफी दुबला-पतला देखा जा सकता है. वो इसमें काफी फिट हैं. रानी ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ (Sasura Bada Paisawala) से की थी, जो कि भोजपुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर मूवी है. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी और उस दौर को रानी का दौर कहा जाने लगा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, Bhojpuri actress rani chatterjee, रानी चटर्जी
प्रथम प्रकाशित : 01 जून 2022, 08:41 AM IST
[ad_2]
Source link