[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दमदार एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) पिछले कुछ दिनों से अपने पहले हिंदी सॉन्ग ‘जोबनिया जलेबी’ (Jobaniya Jalebi) को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इसका फर्स्ट लुका जारी कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया था, जिसमें उनका आइटम नंबर (Rani chatterjee item number) वाला लुक दिख रहा है, जो कि काफी गजब है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इसका 12 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने गाने की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उनका ये टीजर वीडियो काफी धांसू है. इसने की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
रानी चटर्जी ने अपने पहले हिंदी सॉन्ग (Rani chatterjee first Hindi Song) ‘जोबनिया जलेबी’ (Jobaniya Jalebi) की छोटी सी झलक 12 सेकेंड के वीडियो में दिखाई है, जो कि काफी दमदार दिख रहा है. वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Rani chatterjee instagram) अकाउंट से शेयर किया है और इसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फैंस के साथ साझा किया है. इसमें शुरुआत में पहले देखने के लिए मिल रहा है कि रानी एक चमकदार रिक्शे में बैठी हुई हैं, जिसे लाइट और फूलों से काफी रंगीन बनाया गया है. एक्ट्रेस के आस-पास का माहौल भी काफी रंगीन होता है. वहीं, आइटम गर्ल (Rani chatterjee as Item girl) के कॉस्ट्यूम में रानी को बीड़ी फूंकते हुए देखा जा सकता है. सजी-धजी रानी अपने इस लुक में काफी जच रही हैं और दमदार लग रही हैं. उनका ये लुक देखकर लग रहा है कि वो ये गाना भी काफी धांसू होने वाला है. 12 सेकेंड के वीडियो में वो फैंस के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब हो गई हैं और फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. इनके इस शॉर्ट वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज 2 घंटे में ही साढ़े 6 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
कब रिलीज हो रहा रानी चटर्जी का ‘जोबनिया जलेबी’?
रानी ने इस शॉर्ट वीडियो (Rani chatterjee jobaniya jalebi video) को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आ रही जोबनिया जलेबी… 11 मार्च तैयार रहो दोस्तों और शेयर लाइक करो. ये सिजलिंग जोबनिया जलेबी किलर डांस के साथ 11 मार्च को आ रही है. तारीख को सेव करें’. इनकी पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है और वो सभी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं साथ इनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इसके अलावा कई भोजपुरी स्टार्स के भी रिएक्शन देखने के लिए मिले हैं. एक्टर राघव नाय्यर ने लिखा, ‘वाह मेरी क्यूट सी जोबनिया जलेबी’. वो एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते दिखे हैं.
यह भी पढ़ें- Women’s Day पर Pawan Singh ने नम आंखों से पहली पत्नी को किया याद, बोले- ‘मेरे जीवन की सबसे बड़ी छति’
यह भी पढ़ें- Women’s Day के मौके पर Akshara Singh ने महिलाओं के लिए लिखी मोटिवेशनल कविता, कहा- ‘बस उड़ना है इस बारी’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, Bhojpuri gaana, रानी चटर्जी
[ad_2]
Source link