[ad_1]
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स के बीच हुए विवाद जन्म लेते हैं. खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच की लड़ाई लंबे वक्त से जारी है लेकिन इन दिनों किसी और वजह से मामला गर्माया हुआ है. पिछले दिनों खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि एक शख्स उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहा है जो कि पवन सिंह का फैन है. खेसारी ये दावा भी कर चुके हैं कि वो व्यक्ति उनकी बेटी और पत्नी संग दुष्कर्म करने की बात कह चुका है. उन्होंने बिहार सरकार और पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है. इसी बीच उनका एक नया पोस्ट आया है जो काफी वायरल हो रहा है.
गाली देने वाले शख्स के परिवार के लिए खेसारी की हमदर्दी
खेसारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से मन अशांत है और मैं परेशान हूं ये देख के की कोई इंसान कैसे किसी के बीवी-बच्चों को ऐसे धमकी दे सकता है. इस पूरी लड़ाई में आपका भरपूर साथ मिला जिससे मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत मिली. उम्मीद है वो घिनौना इंसान जल्द सलाख़ों के पीछे होगा. भगवान उसके परिवार को ख़ुश रखे.’
अश्लील गानों पर ट्रोल हुए खेसारी
खेसारी के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले उन्हें अपनी ओर से पूरा समर्थन देते दिख रहे हैं. उनके साथ चीजें ठीक हों इसके लिए भी तमाम फैंस भगवान से दुआएं मांग रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते भी दिखे. मोनू सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘अगर तुम सोच रहे हो कि किसी बेचारे को सलाखों के पीछे भेज कर तुम चैन के साथ चलोगे और तुम अश्लील गाना गाकर सब के दिलों पर राज करोगे तो यह तुम्हारा भूल है क्योंकि तुमको भी उस सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा यह मेरा चैलेंज है चैलेंज..’
खेसारी के फैन का रिएक्शन, दूसरों के गाने चुराना बंद करो
वहीं राहुल राज पांडे ने लिखा, ‘भोजपुरी के श्रोता अब जग चुके हैं, आपकी भी राजनीति पर सबका पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित है, आपका भोजपुरी को घिनौना रूप देने में सम्पूर्ण योगदान है!! आगे से सुधार लाइए और छोटे गायकों के गाना चुराना बंद कीजिए. वहीं बिपिन बिहारी नाम के यूजर ने लिखा, जैसी करनी वैसी भरनी. काश पैसे के साथ थोड़ा इज़्ज़त कमा लेते.’
क्या है पूरा मामला
पिछले दिनों खेसारी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक शख्स पावरस्टार को बार-बार लव यू बोल रहा है और कह रहा है कि ‘मैं झूठ बर्दाश्त नहीं करूंगा, और जब पवन चुपचाप सीधे-साधे हैं तो खेसारी चाहे जब लाइव आ जाते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. ये सारे आरोप लगाते हुए शख्स खेसारी पर जमकर गुस्सा निकाल रहा है और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. वीडियो में पवन सिंह का फैन कह रहा है कि ‘हम विरोध करते हैं सताने वाले को, अश्लील कलाकार को, चोर और प्रताड़ित करने वाले को. रोज लाइव आकर ड्रामा कर रहा है. बेटी तेरी जवान हो गई है और वो देखती होगी तो क्या कहती होगी.’ वो ये सब बातें कहकर खेसारी को जमकर गालियां दे रहा है. इतना ही नहीं शख्स खुद को तुर्रम खां बता रहा है. वो एक्टर को औकात में भी रहने की बात कर रहा है और कह रहा है कि ‘कहीं फिर से ना लिट्टी चोखा बेचना पड़ जाए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, पवन सिंह
पहले प्रकाशित : मई 07, 2022, 15:45 IST
[ad_2]
Source link