[ad_1]
भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ गाना हैलो कौन (Hello koun) से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस और सिंगर स्नेहा उपाध्याय (Sneha Upadhyay) इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. वो अपना कोई ना कोई रील वीडियो हर दिन शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस का नया वीडियो होली के मौके को देखते हुए शेयर किया गया है, जिसमें वो पवन सिंह के हिट होली सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi hai) पर शानदार मूव्स दिखा रही हैं.
सनी बाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया स्नेहा उपाध्याय का डांस वीडियो (Sneha Updhyay Dance video) खूब वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शॉर्ट्स में सनी बाबा के साथ जमकर थिरक रही हैं और पवन सिंह के गाने (Pawan Singh ka gana) ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi hai) पर शानदार मूव्स दिखा रही हैं. दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री फैंस को खूब जच रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नेहा को शॉर्ट्स के साथ टॉप में देखा जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने खुले बालों के साथ काला चश्मा लगाया हुआ है. पूरा माहौल कलरफुल हो रहा है. होली से दो महीने पहले ही एक्ट्रेस माहौल को पूरा रंगीन बना रही हैं. उनको डांस करता देख यकीन मानिए आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. खबर लिखे जाने तक उनके वीडियो को 13 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फैंस कर स्नेहा के डांस की तारीफ
स्नेहा उपाध्याय को इतना बेहतरीन डांस (sneha Upadhyay Dance video) करते हुए देख लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर्स उनके एक्सप्रेशन्स और मूव्स को देख कायल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सुपर से भी ऊपर.’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या बात है आग लगा दी.’ तीसरे ने लिखा, ‘फायर है.’ इसके अलावा कई यूजर्स तो हार्ट और फायर वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले स्नेहा सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ (Ghunghroo tut jawega) पर कमर मटकाते हुए दिखी थीं. इससे तो एक बात साफ जाहिर हो गई है कि स्नेहा जितनी अच्छी सिंगर हैं उनती ही अच्छी डांसर भी हैं.
‘कमरिया हिला रही है’ को मिले 92 मिलियन व्यूज
पवन सिंह का हिट होली सॉन्ग (Pawan Singh hit holi song) ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi Hai) को 2020 में होली के मौके पर रिलीज किया गया था. एक्टर का ये पहला हिंदी सॉन्ग था, जो रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इस गाने में उनके साथ लॉरेन गॉटलिब ने कमरिया हिलाई थी. वीडियो में उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन्स को देख लोग दीवाने हो गए थे. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 92 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इसे एक मिलियन से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, पवन सिंह, पवन सिंह नृत्य, Sneha upadhyay
[ad_2]
Source link