Home भोजपुरी Pathaan Controversy: माधुरी ने भगवा साड़ी में क्लीवेज नहीं दिखाया…? पठान विवाद पर रानी चटर्जी का बड़ा बयान

Pathaan Controversy: माधुरी ने भगवा साड़ी में क्लीवेज नहीं दिखाया…? पठान विवाद पर रानी चटर्जी का बड़ा बयान

0
Pathaan Controversy: माधुरी ने भगवा साड़ी में क्लीवेज नहीं दिखाया…? पठान विवाद पर रानी चटर्जी का बड़ा बयान

[ad_1]

शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ‘बेशर्म रंग’ (Besharam rang) को लेकर विवाद काफी गहराता जा रहा है. इस पर एक्टर मुकेश खन्ना से लेकर मुस्लिम बोर्ड तक ने ऑब्जेक्शन किया है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भी ‘बेशर्म रंग’ के विवाद पर अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने इस कॉन्ट्रोवर्सी को बेमतलब बताने के साथ-साथ कहा कि ‘शाहरुख खान को टारगेट किया जा रहा है. इससे पहले भी इंडस्ट्री में भगवा कलर की ड्रेस एक्टर्स को देखा गया है तो ये विवाद अब क्यों हो रहा है? पहले क्यों नहीं हुआ?’ रानी News18 Hindi से इस मामले को लेकर खास बातचीत की है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा…?

रानी चटर्जी ने पठान विवाद पर कहा, ‘ये बेमतलब का विवाद है. कब से रंग हिंदू और मुस्लिम का हो गया है. किसी का क्या कॉपी राइट है रंग पर नही ना और ऐसा पहली बार नहीं है कि दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर का कॉस्ट्यूम पहना है. जमाने से लोग पहन रहे हैं. अभी मैंने भगवा कलर की साड़ी पहनी है शूटिंग के लिए तो क्या मैं नहीं पहन सकती है. जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकड़… भांग पीकर राजेश खन्ना और मुमताज डांस किया है भगवा कलर की साड़ी में. धक-धक करने लगा… गाने पर माधुरी दीक्षित ने भगवा कलर की साड़ी में डांस किया है तो क्या वो रोमांस नहीं किया है? मुझे जहां तक लगता है कि एंटरटेनमेंट की किसी भी चीज को ना अपने धर्म और अपनी भावनाओं से नहीं जोड़ना चाहिए और हर फिल्म और हर गाने के शुरू होने से पहले डिस्क्लेमर दिया जाता है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं और धर्म को आहत करने का नहीं है. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों को अब मैच्योर हो जाना चाहिए. इंडस्ट्री में पहले भी पहना गया है और सभी ने पहना है.’

माधुरी दीक्षित का उदाहरण देते हुए रानी कहती हैं, ‘धक-धक गाने पर क्या माधुरी ने क्लीवेज नहीं दिखाया है? ये क्या बात हो गई कि तुम भगवा कलर की साड़ी में क्लीवेज दिखाकर डांस कर सकते हो मगर भगवा कलर की बिकिनी नहीं पहन सकते हो. ये क्या लॉजिक है.’

रानी चटर्जी ने उर्फी जावेद पर साधा निशाना
रानी ने मुकेश खन्ना के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘नंगापन तो आ ही गया है. बॉलीवुड में कौन सी एक्ट्रेस या कौन से एक्टर इंडियन आउटफिट में नजर आते हैं. अभी अवॉर्ड फंक्शन्स में आप जाएंगे तो वो बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड का अवॉर्ड फंक्शन लगेगा. जहां तक कल्चर की बात आती है मैं मुकेश खन्ना जी का सपोर्ट करती हूं कि आज अगर रोक नहीं लगाई गई तो आगे बहुत ज्यादा हो जाएगा और आज तो ज्यादा हो ही गया है. हमारे इंडिया में ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर लड़कियां बाहर निकल रही हैं. अगर दीपिका पादुकोण के बिकिनी पहनने पर विवाद हो रहा है तो उर्फी जावेद पर भी होना चाहिए ना. उसने तो हद ही कर रखी है तो एक ही पर टिप्पणी क्यों क्योंकि वो दीपिका पादुकोण हैं और वो शाहरुख खान की फिल्म है इसलिए.’

सैफ अली खान के साथ सीन देने पर क्यों नहीं हुआ विवाद?
मुस्लिम बोर्ड के लगाए ऑब्जेक्शन पर रानी ने कहा, ‘जब किसी ने फिल्म ही नहीं देखी तो क्या कहें. अब जब मैंने गाना देखा तो OMG? इस तरह का दीपिका का कॉस्ट्यूम उम्मीद से परे था. दीपिका को ऐसा देखना बहुत शॉकिंग था. जब तक मैंने फिल्म ‘पठान’ नहीं देखा है तब तक कैसे कुछ पता चल पाएगा, क्या पता उनके कैरेक्टर में ऐसा रहा होगा. इससे पहले ‘रेस’ और ‘रेस 2’ जितनी बनी है क्या उसमें नहीं पहना है सब में पहना है. फिल्म ‘कॉकटेल’ में सैफ अली खान के साथ दीपिका का भगवा बिकिनी में पूरा सीन है तब क्यों नहीं हुआ? शाहरुख खान के खिलाफ बस ये एक साजिश है. मैं तो बस इतना ही कहूंगी कि धर्म और भावनाओं को एंटरटेनमेंट से नहीं जोड़ना चाहिए. उद्देश्य केवल एंटरटेन करने का होता है. अब जिनको देखना है वो देखें, जिनको ना देखना हो वो ना देखें. लेकिन न्यू जेनरेशन में इस तरह का माइंड सेट करना गलत है.’

शाहरुख को टारगेट किया जा रहा है- रानी चटर्जी
‘शाहरुख खान ने इंडस्ट्री को 40 साल दिया है. हम उनकी फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं. इतने आदरणीय इंसान की फिल्म का बॉयकॉट करना अच्छी बात नहीं है. इस विवाद में सिर्फ शाहरुख खान को टारगेट किया जा रहा है.’

कब रिलीज होगी ‘पठान’
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी, 2023 को दस्तक देगी. रिलीज से पहले ही फिल्म काफी विवादों में घिर गई है. बावजूद इसके शाहरुख फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साथ ही कुछ लोगों ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की है. इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इसमें दीपिका और शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

टैग: भोजपुरी, दीपिका पादुकोने, रानी चटर्जी, शाहरुख खान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here