Home भोजपुरी Khesari lal Yadav: खेसारी लाल और पराग पाटिल की जोड़ी ने मचाया धमाल, दे चुके बैक टू बैक 4 हिट फिल्में – khesari lal yadav and director parag patil give four hits in theater check out list raya – News18 हिंदी

Khesari lal Yadav: खेसारी लाल और पराग पाटिल की जोड़ी ने मचाया धमाल, दे चुके बैक टू बैक 4 हिट फिल्में – khesari lal yadav and director parag patil give four hits in theater check out list raya – News18 हिंदी

0
Khesari lal Yadav: खेसारी लाल और पराग पाटिल की जोड़ी ने मचाया धमाल, दे चुके बैक टू बैक 4 हिट फिल्में – khesari lal yadav and director parag patil give four hits in theater check out list raya – News18 हिंदी

[ad_1]

हिंदी सिनेमा जगत में गोविंदा एक जाना-माना चेहरा है. उनकी एक झलक पाने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक समय में उनकी और डेविड धवन की जोड़ी हिट थी. दोनों जब भी कोई फिल्म साथ में करते थे उसे हिट ही होना था. ठीक उसी तरह से अब भोजपुरी में भी एक जोड़ी बनती दिख रही है खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) और डायरेक्टर पराग पाटिल (Parag Patil) की. दोनों ने अभी तक साथ में चार फिल्में की है और वो चारों ही हिट रही हैं. खेसारी के डांस, एक्सप्रेशंस और एक्टिंग के स्टाइल को देखा जाए वो कमाल के हैं, इसलिए तो कई बार लोग उन्हें भोजपुरी का गोविंदा भी कहते हैं.

खेसारी लाल यादव और डायरेक्टर पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘आशिकी’ और ‘बोल राधा बोल’ में नजर आ चुकी है. दोनों ने एक नया इतिहास भोजपुरी इंडस्ट्री में रच दिया है. भोजपुरी सिने जगत में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हीरो और डायरेक्टर ने एक साथ बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी है. उनकी जोड़ी में रिलीज हुई चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का परचम लहराया है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज हुई…

खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल ने चार हिट फ़िल्में दीं

‘संघर्ष’
भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ (Bhojpuri Film Sangharsh) खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की पहली फिल्म साथ में थी. इसे कोरोना काल से पहले रिलीज किया गया था और इसने भोजपुरी में अश्लीलता से परे एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था और लोगों का भोजपुरी के प्रति नजरिया बदलने में मदद भी की थी. ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें खेसारी के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने लीड रोल प्ले किया था और अवधेश मिश्रा अहम भूमिका में दिखे थे.

खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल ने चार हिट फ़िल्में दीं

‘लिट्टी चोखा’
पराग पाटिल और खेसारी लाल यादव की दूसरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) थी. इसमें खेसारी के साथ लीड रोल में काजल राघवानी ने लीड रोल प्ले किया था और ये मूवी पिछले साल ही कोरोना की तीसरी लहर के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था और पराग पाटिल के डायरेक्शन को काफी सराहा गया था.

खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल ने चार हिट फ़िल्में दीं

‘आशिकी’
खेसारी और डायरेक्टर पराग पाटिल की तीसरी फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) थी, जिसमें एक्टर के साथ आम्रपाली दुबे ने परफॉर्म किया था और दोनों के बीच कमाल की लव स्टोरी को फिल्माया गया था. इसकी कहानी खुद खेसारी ने लिखी थी, जो कि सच्ची घटना पर आधारित थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके निर्माता प्रदीप के शर्मा थे.

खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल ने चार हिट फ़िल्में दीं

‘बोल राधा बोल’
भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) को हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसने पवन सिंह की फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ तक के छक्के छुड़ा दिए थे. इसे रिलीज के लिए काफी थिएटर्स मिले थे. वहीं, ‘हमार स्वाभिमान’ को बताया जाता है कि महज 3-4 ही थिएटर्स मिल पाए थे. ‘बोल राधा बोल’ को भी पराग पाटिल ने ही डायरेक्ट किया था और इसमें खेसारी के साथ साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री ने लीड रोल प्ले किया था. इसके निर्माता निर्माता विजय यादव थे.

इसके साथ ही आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की जोड़ी ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘संघर्ष 2’ की शूटिंग को भी पूरा किया है. इस फिल्म के दूसरे सीक्वल में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) नहीं बल्कि मेघाश्री (Meghasree) लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri films, Khesari lal yadav, Khesari Lal Yadav News

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here