[ad_1]
भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) काजल राघवानी (Kajal Raghwani) कभी ऐसा था कि वो खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं. इनका ब्रेकअप भी विवादों के बीच हुआ था. ऐसे में इनसे दूर होने के बाद अब एक्ट्रेस का नाम एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ जुड़ गया है. काजल का लेटेस्ट वीडियो चिंटू के बीच की नजदीकियों की ओर इशारा कर रहा है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम (Kajal Raghwani Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस फुल मेकअप में नजर आ रही हैं. इसमें उनकी आंखों का काजल और खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. इसमें वो शानदार एक्सप्रेशंस देते हुए नजर आ रही हैं. इसमें वो सिंगर अरिजीत सिंह और पलक मुच्छल के गाने ‘देखा हजारों दफा’ (Dekha Hazaro Dafaa) पर लिपसिंक कर रही हैं और शानदार सेड एक्सप्रेशंस दे रही हैं. इसे देखकर लग रहा है कि वो प्यार में हैं और उससे मिलने के लिए तड़प रही हैं.
काजल ने वीडियो (Kajal Raghwani Viral Video) को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हम दूर होकर भी पास हैं नजदीकियां ये और हैं…’ इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग दिया है, ‘फोर यू… ब्लैस्ड विथ द बैस्ट, लव यू’. वहीं, एक्ट प्रदीप पांडे चिंटू ने उनकी इस पोस्ट कमेंट किया और लिखा, ‘कुछ प्यार में बात ऐसी है.’ साथ ही हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस ने उनके इस कमेंट का जवाब दिया, ‘कुछ बात ऐसी है… हार्ट इमोजी’. इसके बाद तो लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए और अप्रत्यक्ष रूप से वो इनकी रिलेशनशिप की ओर इशारा करने लगे.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
काजल की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘सच में है क्या?’. दूसरे ने प्रदीप को टैग करते हुए लिखा, ‘सही में मेरे हीरो चिंटू जी’. तीसरे ने लिखा, ‘वो मुझे पता है भइया जी क्या बात है’. चौथे ने इनके रिश्ते की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘मतलब कुछ बात है जो ऐसे है.’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 14 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि दोनों ही एक्टर्स का इस तरह से कमेंट्स करना इनकी रिलेशनशिप (Kajal Raghwani Affair) की ओर इशारा करता है. इससे पहले वाराणसी से एक्ट्रेस ने अपना गंगा आरती से फोटो और वीडियो शेयर किया था तब भी प्रदीप पांडे (Kajal Raghwani-Pradeep Pandey Chintu relationship) ने इनकी पोस्ट पर कमेंट किया था. इनके रिलेशनशिप की चर्चा काफी से मीडिया में है. हालांकि, दोनों में से ही किसी ने भी अभी तक इस पर खुलकर कुछ कहा नहीं है, लेकिन इनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखने वाली केमिस्ट्री सब कुछ बयां करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link