
[ad_1]
Khele Super Giants Lucknowa | #Khesari Lal Yadav | @LucknowIPL | IPL 2023: देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है और इस बार आईपीएल में पहले ही भोजपुरी भाषा की एंट्री हो चुकी है. हर साल की तरह ये सीजन भी भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है और उसी रोमांच को बढ़ाने के लिए भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने एक गाना लांच कर दिया है, जो रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. जहां दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh lal Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी भाषा में कॉमेंट्री कर रहे हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव ने खेल से संबंधित अपना नया गाना बनाया है. अभिनेता ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए बनाया है, जिसके कप्तान केएल राहुल हैं. इस गाने का बोल है ‘खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा’ (Khele Super Giants Lucknowa) जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है.
यूट्यूब पर ये सॉन्ग रिलीज के 6 दिन बाद भी सुपर ट्रेंड कर रहा है जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वही खेसारी लाल के इस गाने से उनके फैंस काफी खुश हैं और लगातार गाने पर कमेंट भी कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की एक फैन शिवानी सिंह ने तो उन्हें ऑक्सीजन ऑफ भोजपुरी इंडस्ट्री बता दिया है. जिस तरह मैदान में लखनऊ सुपरजाइंट्स का जलवा देखने को मिल रहा है और जिस तरह कमेंट्री बॉक्स भोजपुरी की आवाज दुनिया भर में गूंज रही है, उसी को म्यूजिकल सपोर्ट खेसारी लाल यादव के इस गाने से मिलने वाला है जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स को खूब चीयर्स किया है. इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यूपी बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में एक सम्मान मिला है. ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था जो हम लेकर अभी आ गए हैं.
वही सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि ‘खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा’ सब को नचाने के लिए तैयार है. खेसारी लाल यादव के संग इस गाने पर नाचने की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि यह गाना है बहुत भारी और दुनिया के संग नाचेंगे खेसारी. उन्होंने कहा कि हमने भोजपुरिया क्रिकेट लवर्स को ध्यान में रखकर या शानदार गाना बनाया है इसे आप सभी जरूर सुनिए और खूब आशीर्वाद और प्यार दीजिए. उन्होंने बताया कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और उसके म्यूजिक वीडियो में वह लूंगी और गमछा के साथ बैटिंग करते भी नजर आए हैं.
गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तान्या झूमती नजर आ रही हैं. इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा है. गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और इसमें शुभम राज ने म्यूजिक दिया है जबकि निर्देशक बद्रीनाथ झा हैं. इसके कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है जबकि डीओपी योगेश सिंह हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song, Khesari lal yadav video
पहले प्रकाशित : 28 अप्रैल, 2023, 07:15 AM IST
[ad_2]
Source link