Home भोजपुरी Khesari की ‘बंगलिनिया’ पाखी हेगड़े ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी से कम

Khesari की ‘बंगलिनिया’ पाखी हेगड़े ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी से कम

0
Khesari की ‘बंगलिनिया’ पाखी हेगड़े ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी से कम

[ad_1]

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) एक समय में सिनेमा की हिट हीरोइनों में शुमार की जाती थीं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली थीं. अब वो भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए काफी एक्टिव रहती हैं. यहां पर वो अपनी कोई ना कोई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब पाखी ने बेटी आशना के बर्थडे सेलिब्रेशन (Pakhi Hegde Birthday Celebration) की तस्वीरें शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनकी बेटी ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं.

पाखी हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर बेटी आशना के बर्थडे सेलिब्रेशन (aashna hegde Birthday Celebration) की फोटोज, जो शेयर की हैं. इसमें वो दोनों बेटियों खुशी और आशना हेगड़े और उनके दोस्तों के साथ जमकर पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने आशाने के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है, ‘हैप्पीस्ट बर्थडे टू माय डार्लिंग. आशना हेगड़े. मैं तुमको बताना चाहती हूं कि तुम मेरी जिंदगी की एंजल हो. काश कि केयरिंग, इमोशनल, ह्यूमन, सकारात्मक, समझदार, प्यार के काबिल, सुंदर, क्यूट, फनी, बबली और खूबसूरत हो, जो कि तुम हो. तुम जैसी भी हो मैं तुमसे प्यार करती हूं. अपने फैसले पर हमेशा भरोसा रखना और फैसले के साथ हमेशा खड़ी रहना. आगे बढ़ों मेरी बच्ची. दुनिया को खंगालो मैं तुम्हारे साथ हूं. हमेशा तुमको प्यार करती रहूंगी.’

Pakhi hegde Celebrated Daughter aashna hegde Birthday

पाखी की फोटोज पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस वेल विशर्स की लिस्ट में समर सिंह भी शामिल हैं. उन्होंने पाखी की पोस्ट पर कमेंट करके उनकी बेटी को बर्थडे विश किया है. इसके अलावा कई फैंस ने भी आशना को जन्मदिन की ढेर सारा विशेज भेजी हैं. उनकी तस्वीरों को महज कुछ ही देर में खबर लिखे जाने तक 35 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Pakhi hegde Celebrated Daughter aashna hegde Birthday

2 बेटियों की सिंगल पैरेंट्स हैं पाखी

आपको बता दें कि पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde Daughters) दो बेटियों की सिंगल पैरेंट्स हैं. उनकी बेटियां खुशी और आशना हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर इंटरनेट का टैंपरेचर बढ़ा देती हैं. दोनों ही ग्लैमरस का तड़का लगाने में किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं. पाखी का शादी के कुछ समय के बाद ही तलाक हो गया था और बाद में एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों की परवरिश खुद की. आज वो भले ही फिल्मों में एक्टिंग नहीं कर रही हैं, लेकिन वो उन्हें प्रोड्यूस करती हैं. पाखी जल्द ही साउथ सिनेमा (South Cinema) में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाते हुए नजर आने वाली हैं. साउथ फिल्म में उन्हें पहली बार देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Bhojpuri News, Pakhi Hegde

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here