[ad_1]
यश (Yash Kumar) स्टारर KGF: चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस (KGF 2 Box Office Collection) पर शानदार बिजनेस कर रही है और कई राज्यों में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं. केजीएफ के जरिए कन्नड फिल्म निर्देशक प्रशांत शील (Prashanth Neel) भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने इस फिल्म को महज 80-100 करोड़ के बजट से बनाया था जिसने पहले ही दिन अपनी लागत (KGF budget) से तीन गुनी कमाई कर ली थी. दुनिया भर के लाखों लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर रिलीज के बाद ट्विटर पर ये लगातार ट्रेंड में हैं. फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (KGF box Office) की रिपोर्ट भी आ चुकी है जो कि बहुत शानदार रहा.
यह भी पढ़ें: KGF 2 Box Office: 2 दिन में Yash की केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने लगाई सेंचुरी, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़
आज 180 करोड़ कमा लेगा KGF 2 का हिंदी वर्जन
फिल्म का हिंदी वर्जन थिएटर्स (KGF 2 Hindi box Office Collection) में तूफान ला दिया है. भले ही ये फिल्म ओरिजनली तौर पर कन्नड़ हो लेकिन इसे देखने के लिए उत्तर भारत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. तीसरे दिन फिल्म ने 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 53 करोड़ और 61 करोड़ से इसके हिंदी वर्जन की ओपनिंग हुई थी. केजीएफः चैप्टर 2 के अकेले हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर करें तो अब तक 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुका है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट तो वीकेंड के अंत तक ये 180 करोड़ रुपए अपने सिर्फ हिंदी पार्ट से हासिल कर सकती है.
KGF 2 ने 3 दिन में कर ली 474 करोड़ की कमाई
बात अगर फिल्म के तीनों दिन के टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (KGF 2 World Wide Collection) की करें तो फिल्म अब तक 474 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. पहले दिन फिल्म ने 165 करोड़ रुपए दुनिया भर से कमाए जिसमें से 134 करोड़ की राशि सिर्फ भारत से आई थी. दूसरे दिन 164.5 करोड़ का मुनाफा किया जिसमें से 112 अकेले हिंदी वर्जन ने कमाए थे. वहीं तीसरे दिन 145 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया. फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े तो वीकेंड के अंत तक छू लेगी.
KGF 2 के थिएटर्स में आने के बीच RRR को लेकर बड़ी खबर, नई जगहों पर फिर रिलीज होगी Rajamouli की फिल्म
दुनिया की 10,000 स्क्रीन पर हाउसफुल जा रहे KGF 2 के शो
केजीएफः चैप्टर 2 14 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों की 10,000 स्क्रीन्स पर आई हैं और इसके 50,000 से अधिक शो पहले दिन दिखाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, देश से बाहर कई लैंग्वेज में इसे 6500 स्क्रीन्स पर दर्शाया गया है और 4000 स्क्रीन अकेले इसके हिंदी वर्जन को मिली हैं. फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं और यही वजह से ये जबरदस्त कमाई कर रही. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tondon), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty), मालविका अविनाश (Malvika Avinash), प्रकाश राज (Prakash Raj), जॉन कोकेन (John Kokken) और सरन अहम रोल में हैं. केजीएफ 2 को होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada film industry) के लिए नया बेंचमार्क स्थापित किया है जिसे उत्तर के लोग जबरदस्त सराह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KGF 2 ने Box Office पर Baahubali 2 का रिकॉर्ड तोड़ भारतीय सिनेमा में रचा इतिहास, हॉलीवुड फिल्म को भी दी मात
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, केजीएफ 2, यश कुमार
[ad_2]
Source link