Home भोजपुरी Kajal Raghwani, Richa Dixit और Jai Yadav की भोजपुरी फिल्म ‘Amanat’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है कहानी- VIDEO

Kajal Raghwani, Richa Dixit और Jai Yadav की भोजपुरी फिल्म ‘Amanat’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है कहानी- VIDEO

0
Kajal Raghwani, Richa Dixit और Jai Yadav की भोजपुरी फिल्म ‘Amanat’ का ट्रेलर रिलीज, शानदार है कहानी- VIDEO

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के बदलाव के कड़ी में राइजिंग स्टार जय यादव, काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित और एम एक्स टकाटक मुकेश जायसवाल के लाजवाब अपने से सजी भोजपुरी फिल्म ‘अमानत’ का निर्माण हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर किया गया है. फिल्म अमानत का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. 3 मिनट 36 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से घर, परिवार, गांव, समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति का क्या फर्ज होता है. इस फिल्म में परिवार और समाज के प्रति वफादार नौजवान मुखिया की कहानी दिखाई गई है. वीडियो को दर्शकों का शानदार रेस्पांस मिल रहा है.

कुछ ऐसी ही ‘अमानत’ की कहानी
‘अमानत’ फिल्म में एक तरफ ममतामयी पत्नी और पति को बेइम्तेहां मोहब्बत करने वाली प्रेमिका की कहानी है वहीं दूसरी तरफ तो हंसते-खेलते परिवार को तोड़ने की नाकाम कोशिश भी है. टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में बनी फिल्म अमानत के ट्रेलर में वह सब कुछ है, जोकि एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म में होना चाहिए. फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों के कथानक से काफी अलग हटकर दिख रही है. फिल्म के नायक जय यादव को एक शादीशुदा पति और नाबालिक बच्ची के पिता के रूप में दिखाया गया है, जो घर की और समाज की जिम्मेदारी एक साथ निर्वहन कर रहा है. पत्नी के किरदार में ऋचा दीक्षित दिख रही हैं. काजल राघवानी किसी की प्रेमिका होने के बावजूद भी किसी परिस्थिति वश जय यादव की बिन ब्याही पत्नी बन जाती हैं.

न्यूकमर एक्टर मुकेश जायसवाल अथाह प्रेम करने वाले प्रेमी और फौजी जवान के रूप में दिखाए गए हैं. संजय पांडेय खलनायक के किरदार में चिर परिचित अंदाज में दिख रहे हैं. ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शूटिंग पूरी की गई है. फिल्म के सारे राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं और बीबी जायसवाल प्रोडक्शन हाउस की नई पेशकश अमानत के निर्माता बी बी जायसवाल हैं जबकि सह निर्माता राहुल जायसवाल हैं.

फिल्म निर्माण में इन्होंने दिया सहयोग
फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव ने किया है और स्क्रिप्ट राइटर सभा वर्मा हैं. डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, संगीतकार स्वर्गीय श्री श्याम देहाती, गीतकार स्व. श्री श्याम देहाती, सभा वर्मा हैं. कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी, एक्शन मास्टर हीरालाल यादव हैं. कला संजय गुप्ता, संकलन अमित जायसवाल का है. कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं. लाइन प्रोड्यूसर महेश जायसवाल, कृष्णा जायसवाल हैं. प्रोडक्शन टीम मनोज पांडेय, शिवम पांडेय, अश्विन मिश्रा, विवेक जायसवाल हैं. पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में किया है. इन्द्रावती सिंह (अम्मा), शैलेश सिंह, सोनू सिंह, विवेक जी को स्पेशल थैंक्स. फिल्म के मुख्य कलाकार जय यादव, काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित, मुकेश जायसवाल, संजय पांडेय, सोनिया मिश्रा, रितु पांडेय, लोटा तिवारी, बबलू खान, जे पी सिंह, प्रतिभा साहू, रामनरेश, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जागृति गुप्ता, राज द्विवेदी, राजू राजा, शिवम पांडेय, रागिनी यादव, अंजलि चौहान एवं चाइल्ड आर्टिस्ट खुशी शर्मा हैं.

टैग: भोजपुरी फिल्म, Kajal Raghwani

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here