Home भोजपुरी Interview: IPS बनने का सपना देखने वाली Poonam Dubey ने एक्टिंग के लिए क्यों चुनी भोजपुरी की राह? दिया जवाब

Interview: IPS बनने का सपना देखने वाली Poonam Dubey ने एक्टिंग के लिए क्यों चुनी भोजपुरी की राह? दिया जवाब

0
Interview: IPS बनने का सपना देखने वाली Poonam Dubey ने एक्टिंग के लिए क्यों चुनी भोजपुरी की राह? दिया जवाब

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Fitness Freak Actress) की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) का हाल ही में गाना ‘जरूरत’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने News18 Hindi से बातचीत की और अपने करियर कुछ अनछुए पन्नों से रूबरू करवाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि IPS बनने का सपना देखने वाली पूनम ने एक्टिंग के लिए क्यों और कैसे भोजपुरी की राह चुनी. आइए जानते हैं उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा…

पूनम दुबे ने कहा, ‘बचपन में आपके बहुत सारे सपने होते हैं और ये हर दिन चेंज होते रहते हैं. बचपन में हर कोई हर दिन कुछ ना कुछ नया सोचता रहता है तो ऐसे ही मेरा सपना एयरहोस्टेस और आईपीएस बनना था. लेकिन, मेरी मम्मी को फ्लाइट में बहुत डर लगता है, जिसके कारण उन्होंने कहा कि एयरहोस्टेस छोड़ दो. उसका प्लानिंग मत करो. उसी दौरान मिस इलाहाबाद का कॉम्पिटीशन था तो मेरे मामा उसका फॉर्म ले आए थे और उन्होंने कहा एयरहोस्टस छोड़ो मिस इंडिया बनो, मिस वर्ल्ड बनो, एक्ट्रेस बनो ताकी उसमें रोज सफर करना पड़े. मैंने फिर ये फॉर्म भरा और मैं मिस यूपी टॉप 5 में आई और मिस इलाहाबाद फर्स्ट आई. उस समय मैंने 12वीं पास की थी और बीए पहला साल था. उस समय ये हुआ कि पहले अपना एजुकेशन कंप्लीट करो उसके बाद कुछ तय करना.’

पूनम दुबे रोचक तथ्य

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूनम कहती हैं, ‘मैंने अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाई और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी ए कंप्लीट करके मैं 2013 में मुंबई में शिफ्ट हो गई. लेकिन इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान यूपी में होने वाले कई शोज का हिस्सा रही. मॉडलिंग, एलबम ये सब किया.’

भोजपुरी को एक्टिंग के लिए क्यों चुना?

भोजपुरी (Poonam Dubey Bhojpuri Career) में आना मेरा भाग्य रहा है. क्योंकि मैं ऑडिशन देने गई थी हिंदी सीरियल के लिए और वहां से जब मैं बाहर निकल रही थी तो मुझे इस दौरान डायरेक्टर पराग पाटिल मिले और उन्होंने मुझे ऑफर दिया अपना फिल्म में सेकेंड लीड में काम करने का. उन्होंने मुझसे कहा बहुत अच्छी फिल्म है तो मैंने उनसे कहा कि मुझे भोजपुरी बोलनी नहीं आती है तो उन्होंने कहा कि हम सिखा देंगे. हमने उस फिल्म को किया और इसके बाद हमें कई फिल्मों से ऑफर आने लगे तो हमने भी काम करना शुरू कर दिया. मेरा इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं है और जब आपको फिल्मों में बैक टू बैक काम मिलने लगते हैं तो कभी मना नहीं किया जा पाता और वो भी आपकी कंडिशन पर काम मिलने लगे तो. जो स्ट्रगल मैंने 8-9 साल पहले किया था वो मैं आज भी कर रही हूं.

पूनम दुबे रोचक तथ्य

भोजपुरी में पूनम के आने और अश्लीलता को लेकर परिवार वालों के रिएक्शन को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘परिवार वालों का भोजपुरी में आने को लेकर पूरा ऑब्जेक्शन था. उन्होंने शर्त रखा था कि आप कोई ऐसा गाना या फिल्म ऐसा नहीं करोगे, जिसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते. क्योंकि हर जगह हर टाइप के लोग होते हैं. अगर भोजपुरी में अश्लीलता को परोसा जाता है तो पारिवारिक फिल्में भी पेश की जाती हैं तो मेरे पास कंडिशन ऐसी ही थी कि मैं ऐसा कुछ ना करूं जिसे रियल लाइफ में फेस ही ना कर सकूं. उन सब बातों को मैंने गांठ बांध लिया है.’

पूनम दुबे के साथ हुआ धोखा?

पूनम दुबे ने भोजपुरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikandar) में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के साथ काम किया है. इसमें दोनों पर एक गाना ‘लौके भीतर के बनियाइन’ फिल्माया गया है, जिसमें एक्ट्रेस को काफी बोल्ड दिखाया गया है. इसमें उन्हें बोल्ड (Poonam Dubey Bold) दिखाए जाने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘इसमें जो प्रोड्यूसर और टेक्नीशियन टीम थी उन सभी ने मेरे साथ पॉलिटिक्स किया. इस गाने को एक्स्ट्रा स्लोमोड कर दिया. इसको वल्गर बना दिया गया. बल्कि मैंने उनको साफतौर से बता दिया था कि मैं वल्गर नहीं करूंगी. मैंने तो उस गाने में नॉर्मली एक्ट किया मगर उन लोगों ने उसमें स्लोमोड करके टेक्नीशियन का सहारा लेकर ऐसा कर दिया कि वो वल्गर हो गया है और बहुत सारी चीजें ऐसी थी कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं, राजनीति होती रहती है.’

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, पूनम दुबे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here