Home भोजपुरी HBD: भोजपुरी में आने से पहले आर्केस्ट्रा और बार में गाकर 400-500 रुपए कमाते थे समर सिंह फिर एलबम से हुए हिट

HBD: भोजपुरी में आने से पहले आर्केस्ट्रा और बार में गाकर 400-500 रुपए कमाते थे समर सिंह फिर एलबम से हुए हिट

0
HBD: भोजपुरी में आने से पहले आर्केस्ट्रा और बार में गाकर 400-500 रुपए कमाते थे समर सिंह फिर एलबम से हुए हिट

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार कहे जाने वाले एक्टर समर सिंह (Samar Singh) आज इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें उनके देसी स्टाइल और ‘थ्रेशर’, ‘कमरिया ककरिया’ और ‘कमरिया नमरिया’ जैसे गानों (Samar Singh Songs) के लिए जाना जाता है. वो एक मात्र ऐसे हीरो और सिंगर हैं, जिनके आने के बाद से ही भोजपुरी की गायिकी में पुरानी गायिकी को दिखाया गया. लेकिन उनके लिए देसी स्टार बनने तक का सफर आसान नहीं था. भोजपुरी में आने से पहले उन्हें काफी समय तक संघर्ष (Samar Singh Struggling life) करना पड़ा था. ये सारी बातें आपको उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं.

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का जन्म (Samar Singh Birthday) 12 जून, 1986 को आजमगढ़ के मेहनगर में हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बात की और इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, ‘हमें बचपन से ही गाना गाना पसंद था और हम तभी से अभ्यास करते रहे थे. मैं अपनी पढ़ाई आजमगढ़ में ही पूरी की है. मेरा पहला गाना देवी गीत था, उसके बोल थे ‘मईया के रूपवा मिले ला’ शुरुआती दिनों में हमें अपने पास से ही लगाकर ही गाने बनाने पड़ते थे. जब ‘रतिया कहा बितवला ना’, ‘समोसवा खियादा सइयां एक बार’ गाना हिट हुआ तो कंपनियां काम कराने लगीं.’

भोजपुरी में करियर (Samar Singh Career) शुरू करने से पहले के दिनों याद करते हुए समर सिंह ने कहा, ‘गांव में ऑर्केस्ट्रा होता था. नाच गाना शादी-पार्टी में जाता था तो वहां हम गाना गाने चले जाते थे, इस दौरान हमें वहां एक दिन का 400-500 रुपए मिल जाते थे. इसके अलावा जब मैं मुंबई संघर्ष (Samar Singh Life Story) करने आया तो यहां मैं संघर्ष के दिनों में खर्च चलाने के लिए बार में भी गाया, यहां भी कुछ खास नहीं बल्कि 400 रुपए ही एक दिन के मिला करते थे. मुंबई में हमने बार में करीब एक साल तक गाया था. ऐसा 3-4 साल तक लगातार चलता रहा था.’

बर्थडे पर धमाका कर रहे समर सिंह
समर सिंह ने बर्थडे प्लान को लेकर कहा, ‘इस दिन कोई खास प्लान नहीं है. गुजरात में फिल्म ‘धर्म पत्नी’ (Dharam Patni) की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें मैं यामिनी सिंह जी (Yamini Singh) के साथ हूं. यहीं सेट पर ही केक काटा जाएगा और इन्जॉय किया जाएगा और हां, इस दिन एक चीज खास होने वाली है कि हम अपने दर्शकों के लिए जन्मदिन के मौके पर जबरदस्त धमाका करने वाले हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जी के साथ मेरी फिल्म ‘परिवर्तन’ (Parivartan) का ट्रेलर रिलीज होगा. इसके अलावा मेरी पहली भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Films) ‘विनाशक’ भी 12 जून को टीवी पर टेलिकास्ट की जाएगी.’

एक्टिंग से राजनीति में क्यों आए?
आपको बता दें कि समर सिंह एक्टिंग, सिंगिंग के अलावा राजनीति में भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा के स्टार प्रचारक हैं. एक्टर को देखा जाता रहा है कि वो पार्टी के प्रचार में गाने भी खूब गाते रहे हैं. ऐसे में उनसे इस दौरान पूछा गया कि वो राजनीति में क्यों आए? तो उन्होंने कहा, ‘राजनीति में हमारा लगाव बहुत पहले से ही रहा है और दूसरी चीज सपा को ज्वॉइन हमने इसलिए किया क्योंकि हमको अखिलेश यादव जी बहुत पसंद हैं, उनके काम करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है.’ अखिलेश यादव की खासियत के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘पहली चीज जो उन्हें स्पेशल बनाती है वो ये है कि वो पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में यूपी के लिए बहुत काम किया. उत्तर प्रदेश का नक्शा बदल दिया है.’ इसके अलावा एक्टर बर्थडे के मौके पर फैंस से कहा, ‘आप सभी लोगों का ऐसे ही प्यार, दुलार और आशीर्वाद बना रहे. समर सिंह के प्यार करते रहें और यूं ही आगे बढ़ाते रहें.’

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actors, समर सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here