Home भोजपुरी Green Cinema Award 2022: साल के बेस्ट एक्टर रहे Pradeep Pandey Chintu, इन्हें मिला बेस्ट प्रचारक का अवॉर्ड

Green Cinema Award 2022: साल के बेस्ट एक्टर रहे Pradeep Pandey Chintu, इन्हें मिला बेस्ट प्रचारक का अवॉर्ड

0
Green Cinema Award 2022: साल के बेस्ट एक्टर रहे Pradeep Pandey Chintu, इन्हें मिला बेस्ट प्रचारक का अवॉर्ड

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में ऐक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना चुके एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने हाल ही में ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022 (green Cinema Award 2022) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने काले कुर्ते के साथ ब्लेजर में महफिल ही लूट ली. इस शो में एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी. इस अवॉर्ड शो में एक्टर प्रदीप पांडे को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया और साथ में संजय भूषण पटियाला को बेस्ट फिल्म प्रचारक चुना गया. चिंटू को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) के लिए चुना गया.

बताया जा रहा है कि बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड की रेस में कई और नाम थे, लेकिन ज्यूरी मेम्बर ने उन सब से परे प्रदीप पांडेय चिंटू को इस अवार्ड के लिए चुना. उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘विवाह 2’ (Vivah 2) के लिए दिया गया, जिसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. अवॉर्ड पाकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि ‘यह अवॉर्ड भोजपुरी सिनेमा के सुधि दर्शकों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म को सफल बनाया. आभार मैं ग्रीन सिनेमा अवार्ड का करता हूं, जिसने हमारी मेहनत को सम्मान दिया. धन्यवाद मैं फिल्म के निर्माता-निर्देशक का करता हूं, जिनकी वजह से मैं इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बना.’

चिंटू ने आगे कहा कि ‘भोजपुरी सिनेमा और यहां के कलाकार ने वक्त के साथ चलना सीख लिया है. इस वजह से हमारी फिल्में समृद्ध हुई हैं. दर्शकों की पसंद को सार्थक सिनेमा का विकल्प मिल रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि भोजपुरी सिनेमा अपनी खोई पहचान को पुनः तेजी से अर्जित कर रहा है. इस बात की खुशी पूरे इंडस्ट्री के साथ हम सभी को है. ऐसे में यह अवॉर्ड पाकर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं.’

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022 प्रदीप पांडेय चिंटू बने बेस्ट एक्टर 2022

गौरतलब है कि यशी फिल्‍म्‍स-अभय सिन्‍हा प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स एंटरटेमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘विवाह 2’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और सहर आफसा (Sahar Afsha) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बीते साल महापर्व छठ के पावन अवसर पर रिलीज हुई थी.

इन्हें मिला 5 बार बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवॉर्ड

‘ग्रीन सिनेमा अवार्ड’ में बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवार्ड मिलने के बाद संजय भूषण पटियाला बन गए हैं भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल फिल्म प्रचारक (पीआरओ). संजय को साल 2022 में अब तक फिल्म प्रचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अब तक 5 बार बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवार्ड मिला है, जो एक रिकॉर्ड है. अब तक एक साल में इतने अवार्ड किसी भी फिल्म प्रचारक को नहीं मिले हैं. उन्हें बीते दिन मुंबई में सम्पन्न ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में यह सम्मान भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के हाथों मिला. दिलचस्प बात यह रही कि संजय चिंटू की कई फिल्मों के प्रचारक रह चुके हैं.

आपको बता दें कि संजय भूषण पटियाला मूलतः प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वे बीते कई सालों से मुंबई में सिनेमा इंडस्ट्री में बतौर प्रचारक काम कर रहे हैं, जिससे वे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका काम और लगन ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में स्थापित किया है. संजय ग्रीन सिनेमा अवार्ड पाकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने माता-पिता को समर्पित किया.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, प्रदीप पांडेय चिंटू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here