
[ad_1]
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. खबर थीं कि आलिया भट्ट डायरेक्टर से नाराज हैं. RRR के फाइनल कट में मिले कम स्क्रीन स्पेस ने आलिया को खफा कर दिया है. इसके अलावा रणधीर कपूर लेजेंडरी एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर से बड़े बेटे हैं. वे करीना-करिश्मा कपूर के पिता हैं. रणधीर कपूर एक बीमारी से जूझ रहे हैं.
John Abraham diet plan: 27 सालों से नहीं खाई फेवरेट मिठाई, ऐसा है जॉन अब्राहम का डाइट-वर्कआउट चार्ट
जॉन अब्राहम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. जॉन के एक्शन अवतार को खूब पसंद किया जाता है. अब जॉन अब्राहम एक बार फिर जबरदस्त एक्शन मूवी लेकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम अटैक है. अटैक में जॉन किलिंग मशीन बने नजर आएंगे. वैसे जॉन पर्दे पर जितने ताकतवर दिखते हैं, असल जिंदगी में भी उतने ही स्ट्रॉग हैं. आज हम आपको बता रहे हैं जॉन अब्राहम की डाइट और फिटनेस रूटीन के बारे में.
Kangana Ranaut को फिल्म में नहीं लेना चाहते कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर, बताई वजह
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्मों को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. उन्हें एक्टर्स चाहिए. जब 12 साल पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपनी यह जर्नी शुरू की थी तो उन्होंने तय किया था कि वह अपने तरीके की फिल्में बनाएंगे.
राजामौली से नाराजगी पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों गायब हैं RRR की पोस्ट
खबर थीं कि आलिया भट्ट डायरेक्टर से नाराज हैं. RRR के फाइनल कट में मिले कम स्क्रीन स्पेस ने आलिया को खफा कर दिया है. RRR में अपने छोटे रोल को देख आलिया भट्ट नाखुश हैं, इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट्स को डिलीट कर दिया है.
Aryan Khan Drug Case: NCB की जांच पूरी नहीं, चार्जशीट दायर करने के लिए मिला 60 दिनों का वक्त
एनसीबी ने अदालत में एप्लीकेशन दायर कर कहा था कि आर्यन खान केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. लिहाजा 90 दिन का और वक्त दिया जाए. अदालत ने सुनवाई के बाद एनसीबी को 60 दिन का वक्त दिया है. आर्यन खान ड्रग्स केस देशभर में हाईलाइट रहा था. किंग खान ने अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की थी.
फैंस पर चला Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj की आवाज का जादू, हिट हुआ Kajra सॉन्ग
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का कजरा सॉन्ग Annapurna Films के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक अमित कश्यप ने दिया है.
कभी स्लिम होने पर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, अब हो रहीं फैट शेम
चंडीगढ़ की गलियों से निकलकर पूरी दुनिया में अपना परचम लहराना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन भारत की बेटी हरनाज संधू ने इस मुश्किल काम को मुमकिन कर दिखाया है. दुनियाभर की ब्यूटी क्वीन्स को पछाड़कर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके हरनाज दुनियाभर के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
करीना के पिता Randhir Kapoor को है ये बीमारी, भतीजे Ranbir kapoor का शॉकिंग खुलासा
रणधीर कपूर लेजेंडरी एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर से बड़े बेटे हैं. वे करीना-करिश्मा कपूर के पिता हैं. क्या आप जानते हैं कि रणधीर कपूर एक बीमारी से जूझ रहे हैं? रणधीर की बीमारी का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि रणबीर कपूर ने किया है. जानें एक्टर ने क्या कहा.
Rupali Ganguly Birthday: 45 साल की होने जा रहीं टीवी की अनुपमा, फैंस से मांगा स्पेशल गिफ्ट
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का 5 अप्रैल को बर्थडे है. अपने बर्थडे को लेकर रुपाली सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले फैंस से खास डिमांड भी कर दी है. आइए जानते हैं रुपाली को बर्थडे पर फैंस से क्या गिफ्ट चाहिए…
Lock Upp में जुबानी जंग, Mandana Karimi के रवैये पर भड़के Karan Kundrra, चिल्लाते हुए बोले- अभी निकल जाओ
लॉक अप का अपकमिंग एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. शो में करण कुंद्रा और मंदाना करीमी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिलेगी. करण कुंद्रा गुस्से में मंदाना से जाने के लिए कह देते हैं.
Urfi Javed ने Farah Khan Ali को कहा ‘आंटी’, सुजैन खान की लवलाइफ पर कसा तंज, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग
इंस्टाग्राम पर छाई उर्फी जावेद ने कई बार बताया है कि उन्हें दूसरों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी जो मन में आए पहनती हैं. दूसरे उनके या उनके कपड़ों के बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अब उर्फी जावेद ने अपने लुक में एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link