
[ad_1]
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. खबरें हैं कि ऋतिक रोशन ग्लोबली हिट हुई फिल्म ‘केजीएफ 3’ का बड़ा चेहरा बन सकते हैं. हालांकि, मेकर्स ने इसपर सफाई दे दी है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. इसका कारण ‘भूल भुलैया 2’ रही.
Aryan Khan के वकील Satish Maneshinde की डिमांड, ‘रिया चक्रवर्ती के केस में भी हो इसी तरह इन्क्वायरी’
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने पीएम मोदी से अपील की है कि एनसीबी के ऑफिसर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. साथ ही रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी इसी तरह इन्क्वायरी हो जैसे आर्यन खान के केस में हुई है.
Shweta Tiwari की ब्यूटी और फिटनेस के कायल हुए फैन्स, बोले- फीमेल Anil Kapoor
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम श्वेता तिवारी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. श्वेता तिवारी आज एक सक्सेसफुल नाम हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ वह शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
नई एक्ट्रेस को इंप्रेस करते दिखे Khesari Lal Yadav, ‘जात बिरादर’ गाने पर मटकाई कमर
New Bhojpuri Song 2022: हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को कार गिफ्ट की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तस्वीर में खेसारी लाल के पेरेंट्स ने हर किसी का दिल जीत लिया.
Hrithik Roshan होंगे KGF 3 का बड़ा चेहरा? मेकर्स का शॉकिंग खुलासा
अफवाहों की मानें, तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस फिल्म का बड़ा चेहरा हो सकते हैं. इन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. अब ‘KGF’ के मेकर्स ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अपडेट शेयर किया है. इसके साथ ही फिल्म की कास्टिंग फाइनलाइज हो गई है या नहीं. इसके बारे में भी जानकारी दे दी है.
हॉलीवुड स्टार Leonardo DiCaprio ने की Urvashi Rautela की तारीफ, फैंस ने पकड़ा एक्ट्रेस का झूठ
उर्वशी रौतेला ने बताया कि फिल्म टाइटैनिक के एक्टर Leonardo DiCaprio ने कान्स 2022 में उनकी तारीफ की. लेकिन ये बात मानने से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इनकार कर दिया है. यूजर्स के लिए उनकी बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. कई यूजर्स ने उर्वशी को झूठा भी बता दिया है.
Urfi Javed ने पहनी फ्रंट कट आउट-बैकलेस ड्रेस, ट्रोल्स बोले- क्यों ही इनको कपड़े की कमी है
उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन सेन्स और अटपटी हरकतों के लिए जानी जाती हैं. उर्फी आए दिन मुंबई में घूमती नजर आती हैं. ऐसे में अब एक बार उन्हें बांद्रा में समय बिताते हुए देखा गया. यहां उर्फी का अंदाज देखने लायक था.
Anek Box Office Collection Day 1: ‘धाकड़’ के बाद ‘अनेक’ का हुआ बुरा हाल, पहले ही दिन पिटी पिक्चर
इन दिनों सिनेमाघरों में सिर्फ एक ही फिल्म का बोलबाला है. वो है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2. भूल भुलैया 2 लोगों को इतना पसंद आ रही है कि वो उसके आगे दूसरी फिल्म को भाव ही नहीं दे रहे है.
Panchayat से पहले इन फिल्मों में दिखे हैं ‘प्रहलाद चाचा, सचिव जी’, आपने पहचाना?
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के सीजन 2 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. फुलेरा गांव के सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी और उनके साथियों की जिंदगी में दर्शकों ने खुद से कनेक्शन ढूंढ निकाला है. ऐसे में इस वेब शो के एक्टर्स को भी फेम पाने का मौका मिल गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पंचायत 2 के स्टार्स को आपने पहले किन फिल्मों और शोज में देखा है? तो चलिए हम बताते हैं.
फर्स्ट टाइम सेक्स से लेकर पोर्न देखने तक, आलिया कश्यप ने प्राइवेट लाइफ पर दीं ये एडवाइज
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपनी जिंदगी को लेकर काफी ओपन हैं. आलिया ना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया के साथ शेयर करती हैं. बल्कि अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से फैंस और फॉलोअर्स को सीख भी देती हैं. अब आलिया कश्यप ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने पहली बार सेक्स करने पर होने वाले दर्द, पोर्न फिल्मों के एडिक्शन संग कई चीजों के बारे में बताया है.
Yami Gautam Expose Bollywood: ‘इच्छा के खिलाफ जाकर किया काम’, यामी गौतम का बॉलीवुड पर खुलासा
‘काबिल’, एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने संभाला था. ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में एक ब्लाइंड वॉइसओवर आर्टिस्ट का रोल अदा किया था.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link