[ad_1]
फादर्स डे: अपने जमाने के बॉलीवुड सुपरस्टार और सुपर डांसर गोविंदा (Govinda) ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. उन्होंने अपनी फिल्मों में भाई, बेटे और पिता सभी तरह के रोल निभाए जो आज तक दर्शकों के दिलों में ताजा हैं. लेकिन असल जिंदगी में गोविंदा अपने भांजों के लिए सिर्फ मां नहीं बल्कि पिता से भी ऊपर हैं. ये हम नहीं यह उनके भांजे का ही मनना है. दरअसल, सुपरस्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस फादर्स डे (Fathers’ Day) पर अपने मामा के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है.
विनय आनंद ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘फादर्स डे पर अपने पिता के साथ साथ अपने मामा गोविंदा जी को भी दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा , माता पिता और अच्छे रिश्तेदार बहुत नसीब से मिलते हैं. ‘#fathersday #FathersDay #Herono1 #koo #kooindia
मानसिक रोग की मरीज थीं मां और मामा ने किया पालन- पोषण
वीडियो मैसेज में विनय आनंद अपने मामा गोविंदा के साथ गुजारे उन लम्हों के बारे में बता रहे हैं जब उनकी मां मानसिक रोग का शिकार हो गयी थीं और उनके पिता ने उन्हें मामा के घर छोड़ दिया था. वो दिन भोजपुरी अभिनेता के लिए काफी दुख भरे थे और मुश्किल से वो वक्त गुजरा. हालांकि, उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि अगर उनके मामा गोविंदा न होते तो शायद वे इस समय से उभर नहीं सकते थे. वीडियो में वे आगे उन कुछ ऐसे पलों के बारें में भी ज़िक्र किया कि किस तरह से मामा उनको हर रोज़ अपनी साइकिल पर स्कूल छोड़ने जाया करते थे और उन्हें पढ़ाने के लिए पैसा भी बचाया करते थे ताकि भांजे की एजुकेशन पूरी हो सके.
भोजपुरी के बाद अब बॉलीवुड फिल्म में कमबैक के लिए तैयार विनय आनंद
विनय आनंद अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे भोजपुरी में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं और इन दिनों अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘मकान’ (Makaan) के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ लीड रोले में मनमीत कौर (Manmeet Kaur) नज़र आने वाली हैं.
भांजे कृष्णा अभिषेक से सुलझ गया गोविंदा का विवाद
बता दें कि गोविंदा का दूसरे भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं जो कपिल शर्मा के शो में अक्सर नजर आते हैं. मामा-भांजे के बीच पिछले 6 साल से विवाद चल रहा था जो अब खत्म हो चुका है. हाल ही में एक शो में हर कर दी आपने फेम एक्टर ने अपने भांजे को माफ कर दिया है. क्योंकि कृष्णा ने एक पॉडकास्ट शो में अपने मामा से पब्लिक्ली माफी मांगी थी जिसके बाद दोनों के बीच की दरारें अब खत्म हो चुकी हैं. बहरहाल, यहां हम विनय आनंद के बारे में आपको बता रहे हैं जिनके लिए गोविंदा पिता तुल्य हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, पिता दिवस, गोविंदा, विनय आनंद
प्रथम प्रकाशित : 19 जून, 2022, दोपहर 12:29 बजे IST
[ad_2]
Source link