Home भोजपुरी Exclusive: Smrity Sinha ने पवन सिंह संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो एक बार आंख भरकर देख लें ना तो…’

Exclusive: Smrity Sinha ने पवन सिंह संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो एक बार आंख भरकर देख लें ना तो…’

0
Exclusive: Smrity Sinha ने पवन सिंह संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो एक बार आंख भरकर देख लें ना तो…’

[ad_1]

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Personal life) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर स्टारडम पर विवादों का साया हमेशा से ही रहा है. बीते कुछ दिनों से वो पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने की अर्जी साथ ही एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजदीकियों को लेकर छाए हुए हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने News18 Hindi से बातचीत की और पवन सिंह अपने रिश्ते पर खुलकर बात की आइए विस्तार से जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा…?

स्मृति सिन्हा ने इंटरव्यू में अपने और पवन सिंह के रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा, ‘इस इंडस्ट्री में ना तो मैं नई हूं और ना तो पवन सिंह नए हैं और ना ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई हीरोइन किसी हीरो के साथ बैक टू बैक काम कर रही है. अभी पवन सिंह जी के तलाक का जो भी चल रहा है, उसमें मुझे और उन्हें जो जोड़ा जा रहा है. इसके लिए तो हमारी ऑडियंश जवाब दे चुकी है. हमारी ऑडियंश सब जानती है. पवन जी के तलाक का जो प्रोसेस है वो दो साल पहले से चल रहा है और अभी चार या पांच महीने से मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया है तो ये बिल्कुल निराधार है.’

स्मृति सिन्हा ने पवन सिंह के साथ संबंधों पर बात की

एक्ट्रेस आगे पवन सिंह की खासियत (Pawan Singh Speciality) के बारे में बताते हुए बात को आगे बढ़ाती हैं, ‘मैं पवन सिंह जी के बारे में इधर जो जान पाई हूं वो ये है कि वो बड़े दिलवाले इंसान हैं और बहुत ही चरित्रवान हैं. वो यारों के यार हैं. अगर वो किसी को मान लेते हैं तो वो उसका साथ हमेशा देते हैं. ये क्वालिटी है उनकी जो उन्हें हर किसी से अलग करती है. दूसरी बात ये है कि पवन सिंह जी का स्टारडम ऐसा है कि वो किसी को आंख भरकर भी देख लें तो उसकी भी न्यूज बन जाती है तो इसका कुछ नहीं किया जा सकता है. मेरी लाइफ में अगर पर्सनली देखा जाए तो हम दोनों की दोस्ती में एक-दूसरे के लिए विश्वास और सम्मान ज्यादा है. ये एक दोस्ती है और हम एक-दूसरे पर बराबर विश्वास करते हैं. मैं काफी समय से उनकी दोस्त हूं. आजकल तो लोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोलकर न्यूज डाल देते हैं, तो ऐसे में मुझे लगता कि इसे आधार नहीं समझना चाहिए.’

अफवाह फैलाने वालों के लिए स्मृति सिन्हा ने कहा, ‘अगर हम दोनों साथ में काम करने में कंफर्टेबल हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप कुछ भी बोलोगे और लिखोगे. मेरी हाथ जोड़कर सबसे विनती है कि जो मेरे चाहने वाले हैं, जो पवन जी को चाहते हैं और जो हम दोनों से नफरत भी करते हैं. उन सब से भी विनती करती हूं कि प्लीज ऐसा मत कीजिए कि जो कि मेरे परिवार और उनके परिवार को प्रभावित करे. हम लोग काम करने आए हैं, इसलिए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ (Smrity Sinha-Pawan Singh Personal life) को इतना ज्यादा मिक्स मत कीजिए कि हम ही लोग ज्यादा परेशान हो जाएं.’

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here