Home भोजपुरी Exclusive: क्या हिंदी गानों से आएगा भोजपुरी में बदलाव? एक्ट्रेस Anjana Singh ने दिया जवाब

Exclusive: क्या हिंदी गानों से आएगा भोजपुरी में बदलाव? एक्ट्रेस Anjana Singh ने दिया जवाब

0
Exclusive: क्या हिंदी गानों से आएगा भोजपुरी में बदलाव? एक्ट्रेस Anjana Singh ने दिया जवाब

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) और गाने में अक्सर अश्लीलता की चर्चा रहती है. कई बार आलोचकों से इसकी आलोचना भी सुनने के लिए मिली है. ऐसे में स्टार्स और सिंगर्स भी बदलाव की बात करते रहे हैं. इसी बदलाव के क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्टार्स हिंदी गानों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) का भी हिंदी होली म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘रोमांटिक कलर’ (Romantic Colour) शामिल हुआ है. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने News18 Hindi से खास बातचीत की है और सवाल का जवाब दिया है कि क्या अब हिंदी गानों से भोजपुरी में बदलाव आएगा?

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की ड्रीम गर्ल (Bhojpuri Dream girl) और हॉट केक (Bhojpuri Hot cake) कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भोजपुरी में बदलाव को लेकर कहा, ‘मैंने कोई कवर सॉन्ग नहीं किया है ना ही कोई रिमिक्स किया है. हिंदी सॉन्ग (Anjana Singh Hindi Song) ‘रोमांटिक कलर’ (Song Romantic Colour) मेरा फ्रेस सॉन्ग है, जिसका निर्माण मैंने होली को लेकर किया है. होली के मौके पर भोजपुरी में कइयों होली सॉन्ग्स एलबम बनते रहे हैं. मैं अपने गाने की तुलना किसी से नहीं करना चाहती क्योंकि ये एकदम अलग है. ये मेरा फर्स्ट हिंदी सॉन्ग है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस पर लोग रील्स भी बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. मैं इस गाने के जरिए बताना चाहती हूं कि जो भोजपुरी सिंगर हैं इसमें उन्होंने सोनू निगम के साथ कई गाने गाए हैं और इससे यही संदेश देना चाहती हूं कि हम भोजपुरी से जुड़े जितने भी लोग हैं हिंदी गानों की तरह सोच सकते हैं, गाने को शूट कर सकते हैं और उस पर परफॉर्म कर सकते हैं. उन गानों से दर्शकों को भी एंटरटेन कर सकते हैं.’

Anjana Singh on Bhojpuri

बॉलीवुड में एंट्री और भोजपुरी को भूलने को लेकर क्या बोलीं?

इसके साथ ही अंजना सिंह ने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा, ‘किसी भी कलाकार का सपना होता है कि वो सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ता जाए तो मेरा भी सपना है कि मैं आगे बढ़ूं. हिंदी में काम करूं आग बड़ी मूवीज में काम करूं और हिंदी के अच्छे-अच्छे गाने को करूं. हर आर्टिस्ट का सपना होता है.’ बॉलीवुड में एंट्री और भोजपुरी को भूलने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘भोजपुरी मेरा परिवार है और परिवार को कभी भूला नहीं जाता है.’

कलर कॉम्प्लेक्स को लेकर बोलीं अंजना सिंह!

इसके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कलर कॉम्प्लेक्स को लेकर भी बात की. क्योंकि पहले भी उन्हें इस पर काफी ट्रोल किया जाता रहा है और इससे किए सफर को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘अभी भी करना पड़ता है. अभी भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं. बॉडी शेमिंग को लेकर भला-बुरा कहते हैं. लोग मेरे कलर को लेकर कहें या फिर बॉडी शेमिंग को लेकर कहें. अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं जो हूं वो मैं हूं मुझे मेरे कलर बहुत पसंद आता है. सांवला रंग बेस्ट कलर होता है. अगर हम प्रियंका चोपड़ा की बात करें, रेखा की बात करें, जितनी भी बड़ी एक्ट्रेस की बात करें. जो हैं और रही हैं. मैं श्री देवी की बता करूं तो इन सभी का रंग सांवला है. वो कहा जाता है ना कि गोरा रंग हमेशा पैर के नीचे होता है और सांवला रंग सिर के ऊपर बाल होते हैं तो हम हमेशा सिर के ऊपर रहते हैं.’

Anjana Singh on Bhojpuri

अश्लीलता होने के बाद भी भोजपुरी में क्यों की एंट्री?

इसके अलावा एक्ट्रेस से इस इंटरव्यू में सवाल किया गया कि ‘हमेशा ही भोजपुरी को अश्लीलता के तराजू में तौला गया है. पहले द्वीभाषिय शब्दों के प्रयोग की वजह से इसे काफी आलोचना सहना पड़ा. ऐसे में अश्लीलता होने के बाद भी आपने भोजपुरी में क्यों एंट्री की?’ इस सवाल के जवाब में अंजना सिंह ने कहा, ‘जो लोग भोजपुरी को अश्लील बोलता है और इसे अश्लीलता की नजर से देखते हैं. मुझे उनका ये स्टेटमेंट ही समझ नहीं आता है. हां हमारा एक क्षेत्र है. हमारी रिजनल भाषा है भोजपुरी. इतनी मीठी भाषा है कि करोड़ों लोग इसे बोलते हैं और मुझे बहुत प्यार है भोजपुरी से. भोजपुरी तो अपने आप में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है. इतने सारे हिंदी के एक्टर और डायरेक्टर भोजपुरी में फिल्म बनाना चाहते हैं. मैंने लोगों को देखा लोग कहते हैं कि उन्हें फिल्म करनी है और इनवेस्ट करना है और मुझे हमेशा भोजपुरी पर गर्व रहा है और आगे भी रहेगा. अजीवन रहेगा.’

Anjana Singh on Bhojpuri

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भोजपुरी को लेकर परिवार के रिएक्शन को लेकर कहा, ‘मेरी फैमिली हमेशा से ही मेरे सपोर्ट में रही है. मैंने अभी तक जो काम किया है वो सारा स्क्रीन पर आया है. लोगों ने उसे खूब प्यार दिया है तो फैमिली हमेशा सपोर्ट में रही है कि जो हमारी बेटी कर रही है वो सारा स्क्रीन पर आ रहा है.’

यश कुमार और निधि झा की शादी को लेकर अंजना सिंह का रिएक्शन

एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपने एक्स हसबैंड (Anjana Singh Ex Husband) यश कुमार (Yash Kumar) की दूसरी शादी (Yash Kumar Second Marriage) और सगाई को लेकर कहा, ‘मेरी नए कपल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं है. वो लोग हमेशा आगे बढ़ें. सफलता हासिल करें. वो दोनों हमेशा साथ रहे हैं. इनकी जोड़ी साथ में बहुत अच्छी भी लगती है. भगवान उन्हें खूब खुश रखें. सारी खुशियां दे. उनके लिए मेरी तरफ से बेस्ट विशेज है.’

टैग: Anjana Singh, भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, भोजपुरी सिनेमा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here