Home भोजपुरी Deepika chikhaliya: सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, ठुकराई बड़ी फिल्म, 2 घंटे में खोज लिए थे अपने ‘राम’

Deepika chikhaliya: सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, ठुकराई बड़ी फिल्म, 2 घंटे में खोज लिए थे अपने ‘राम’

0
Deepika chikhaliya: सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, ठुकराई बड़ी फिल्म, 2 घंटे में खोज लिए थे अपने ‘राम’

[ad_1]

नई दिल्ली: 80 और 90 के दशक में रामानंद सागर की ‘रामायण’ से दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) को घर-घर पहचान मिली थी. अपने इस सीता के किरदार के लिए दीपिका ने एक बड़े ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया था. इस शो के बाद अब तक लोग उन्हें जहां भी मिलते हैं पैर छूने लगते हैं. ऑनस्क्रीन सीता दीपिका च‍िखल‍िया को अपने असल जिंदगी के राम मिलने के कहानी भी काफी दिलचस्प है. आज दीपिका के बर्थडे बर्थडे पर हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बता रहे हैं.

जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने एक्टिंग करियर में फिल्मों और टीवी दोनों ही जगह काम किया है. लेकिन जो पहचान उन्हें रामानंद सागर की सीता की भूमिका निभाकर मिली थी वैसी शोहरत उन्हें अपने किसी किरदार से नहीं मिली. सीता की भूमिका में देखने के बाद लोग उन्हें पूजने लगे थे. कहीं बाहर भी लोग अगर उनसे मिलते थे तो उनके पैर छूने लगते थे. रील लाइफ में सीता को रात मिलने के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनस्क्रीन सीता को असल जिंदगी में राम कैसे मिले थे. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे सेट पर पहली मुलाकात में ही दीपिका ने शादी करने का मन बना लिया था.

भोजपुरी का रहा पहला सुपरस्टार, वकालत छोड़ पकड़ी थी एक्टिंग की राह, नायक और खलनायक दोनों किरदारों से लूटी वाहवाही

जब दीपिका ने ठुकरा दिया था बड़ा ऑफर
‘रामायण’ की शूट‍िंग शुरू होने से पहले ही दीपिका को एक हॉलीवुड फिल्‍म का ऑफर म‍िला था.दीपिका की एक सहेली ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को हॉलीवुड फिल्‍म में काम करने का बड़ा ऑफर मिला था. इसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस भी ऑफर की गई थी.लेकिन मेकर्स की एक शर्त थी कि दीपिका को इस हॉलीवुड फिल्‍म में काफी ज्‍यादा एक्‍सपोस करना पड़ेगा. वहां दूसरी ओर दीपिका अपना मन बना चुकी थीं कि वह सीता का रोल ही निभाएंगी और इसी के चलते उन्‍होंने इस बड़े ऑफर को एक झटके में ही रिजेक्ट कर दिया था.

सेट पर हुई थी हमेंत टोपीवाला से पहली मुलाकात
22 नवंबर 1991 को दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला ने शादी रचाई थी. साल 2020 में दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर अपनी शादी के बारे में काफी कुछ बताया था. उन्होंने बताया था कि दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात फिल्म सुन मेरी लैला के सेट पर हुई थी. दीपिका ने बताया कि साल 1961 से उनके पति एक कॉस्मेटिक ब्रांड के नाम से कॉस्मेटिक आइटम्स बनाते हैं. इस फिल्म के एक सीन वह काजल का विज्ञापन कर रही थीं. ये काजल उन्हीं की कंपनी का था. तभी दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.

दो घंटे में कर लिया था शादी का फैसला
दीपिका ने आगे बताया कि सेट पर मिलते हुए उनकी बातें शुरू हुईं. हेमंत अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे थे और एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म में काम कर रही थीं. तकरीबन साल भर बाद दीपिका और हेमंत की दोबारा मुलाकात हुई इस मुलाकात में 2 घंटे की बातचीत में ही दोनो ने तय कर लिया था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एक फैमिली फ्रेंड के जरिए साल 1991 में मिले और तब दोनों ने दो घंटे बैठकर बात की. इसके बाद दोनों ने अपने परिवार से बात की और शादी के बंधन में बंध गए.

टैग: दीपिका चिखलिया, मनोरंजन समाचार।, मनोरंजन विशेष, Ramayan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here