
[ad_1]
बिग बॉस (bigg boss 16) के घर में होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया (Bigg Boss 16 Nomination) का एक प्रोमो वीडियो रिलीज आया है, जिसमें शालीन भनोट ने पूछा जा रहा है कि वो घर से बेघर होने के लिए किसे नॉमिनेट करना चाहेंगे. बिना देर किए उन्होंने कहा, ‘मैं सुम्बुल का नाम नॉमिनेट कर रहा हूं.’ इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है
|
बिग बॉस 16- शालिन भनोट ने सुम्बुल तौकीर को नॉमिनेट किया
सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाला शो ‘बिग बॉस 16’ (bigg boss 16) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वहीं अब इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को बड़ा सरप्राइज मिलनेवाला है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए बिग बॉस 16 (bigg boss 16) ने इस बार घर में वॉर जोन खड़ा किया है. इसमें घरवालों को बॉम्ब ब्लास्ट करने का मौका दिया जाएगा. प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने सुम्बुल तौकीर को एलिमनेशन के लिए नॉमिनेट किया है.

वायरल हुआ नॉमिनेशन प्रक्रिया का एक प्रोमो वीडियो
दरअसल, बिग बॉस (bigg boss 16) के घर में होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया (Bigg Boss 16 Nomination) का एक प्रोमो वीडियो रिलीज आया है, जिसमें शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने पूछा जा रहा है कि वो घर से बेघर होने के लिए किसे नॉमिनेट करना चाहेंगे. बिना देर किए उन्होंने कहा, ‘मैं सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) का नाम नॉमिनेट कर रहा हूं.’ इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है सुम्बुल के पापा उन्हें बचा लेंगे. इस पर सुम्बुल भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने शालीन भनोट को करारा जवाब दिया, ‘मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं या मेरे पापा को?’ यह भी पढ़ें: पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं इरफान खान के बेटे बाबिल, कहा- ‘इंडस्ट्री में किसी से मदद मांगना संस्कार नहीं..’
Nomination Special mein khada hua naya mudda, aakhir kya kiya aisa Nimrit ne jisse laga sabko dhakka?
Dekhiye #बिगबॉस16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.00 baje, sirf #रंग की बराबर। कभी भी चालू @justvoot #बीबी16 #BiggBoss@beingsalmankhan#NimritKaurAlhuwalia pic.twitter.com/vAtGNil7Dg
– बिग बॉस (@बिगबॉस) 28 नवंबर, 2022
https://twitter.com/BiggBoss?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor
अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच भी छिड़ी हुई है जंग
बता दें, बिग बॉस (bigg boss 16) के घर में शालीन और सुम्बुल के अलावा घर में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच भी जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में अर्चना, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चहर चौधरी मिलकर साजिद खान और शिव ठाकरे को घेरने वाली हैं. बिग बॉस (bigg boss 16) प्रोमो देखकर लगता है कि इस हफ्ते डबल एलिमनेशन होने वाला है.यह भी पढ़ें: Bhojpuri: हरिवंश राय बच्चन की 115 वीं जयंती पर रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link