
[ad_1]
Tina Datta evicted from Bigg Boss 16: टीना दत्ता (Tina Dutta) बिग बॉस 16 वीकेंड का वार (Bigg Boss 16 weekend ka waar) स्पेशल एपिसोड में इविक्ट हो चुकी हैं. इस बारे में बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद टीना दत्ता के फैंस कापी निराश होने वाले हैं.
|
टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर से बाहर हो गई हैं
टी वी समाचार: कलर्स का फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां (Bigg Boss 16) सीजन इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो की शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. इस शो को शुरू हुए 9 हफ्ते हो चुके हैं. अब आने वाले वीकेंड का वार में एलिमिनेशन होने वाला है. खबरें है की इस एलिमिनेशन में टीना दत्ता की छुट्टी होने वाली है. दावा किया जा रहा है कि टीना दत्ता घर से बेघर हो जायेंगी.
टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर से बेघर
दरअसल, टीना दत्ता (Tina Dutta) बिग बॉस 16 वीकेंड का वार (Bigg Boss 16 weekend ka waar) स्पेशल एपिसोड में इविक्ट हो चुकी हैं. इस बारे में बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद टीना दत्ता के फैंस काफी निराश होने वाले हैं. इतना ही नहीं, घर में लवबर्ड बने शालीन भनोट और अदाकारा टीना दत्ता की जोड़ी टूट जाएगी. हालांकि उनका ये रिश्ता अक्सर दर्शकों और घरवालों को फेक ही लगा है. बावजूद इसके शालीन और टीना अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाने की कोशिश करते दिखे. अब टीना दत्ता की घर से इविक्ट होने के बाद उनकी और शालीन की जोड़ी टूटने वाली हैं. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें
अनन्य और पुष्टि की #बिगबॉस16#टीना दत्ता घर से निकाल दिया गया है
खुश हो तो रिट्वीट करें
– खबरी (@TheKhabriTweets) 8 दिसंबर, 2022
टीना दत्ता के फैंस हुए निराश
टीना (अभिनेत्री टीना दत्ता) के फैंस उनके बाहर होने पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. कई ऐसे यूजर्स हैं जो शालीन और टीना के लव एंगल से बोर हो चुके थे. वो उनकी एग्जिट पर खुशियां मना रहे हैं. जबकि कुछ इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें टीना दत्ता अच्छी लगती हैं. इस वजह से वो एक्ट्रेस की इस घर से बहार होने पर दुखी हैं. यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग
श्रीजिता डे ने फिर ली धमाकेदार एंट्री
बता दें, वीकेंड का वार में एक्ट्रेस श्रीजिता डे एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं. घर में आते ही श्रीजिता डे ने टीना दत्ता पर बुरी तरह से निशाना साधा था. जिसके बाद टीना दत्ता बुरी तरह फफक-फफक रोती दिखीं. इधर, मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर बता दिया है कि वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में विकास मानकतला की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link