
[ad_1]
बिग बॉस में शुक्रवार का वार एपिसोड के दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam) को दमदार खिलाड़ी बताया गया और उनको उकसाने पर शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) को फटकार लगाई. अब शो अर्चना (Archana Gautam) की वापसी के बाद अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है.
|
अर्चना गौतम की बिग बॉस हाउस में हुई वापसी
बिग बॉस 16: बिग बॉस के पिछले एपिसोड काफी चौंकाने वाले लेकिन दिलचस्प थे. बीते एपिसोड में देखा गया कि शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. ये लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती हैं कि अर्चना अपना आपा खो देती हैं और शिव का गला दबा देती हैं. इसके बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) को शो से बाहर कर दिया जाता है. अब पिछले एपिसोड में सब की निगाहें सलमान खान और अर्चना गौतम (Archana Gautam) पर तिकी थी. ऐसे में शुक्रवार का वार के बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) के चाहने वालों और फैंस का ख्याल रखते हुए शो में उनकी एंट्री करा दी गई है. यह भी पढ़ें: ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा नहीं होने पर निराश हुए अक्षय कुमार, अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा- ‘मुझे भी दुख होता…’
सलमान ने कराई एंट्री :
शो में वापसी करते हुए सलमान ने अर्चना गौतम (Archana Gautam) को दमदार खिलाड़ी बताया और अर्चना को उकसाने पर शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) को फटकार लगाई. अब शो अर्चना की वापसी के बाद अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, अब कलर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि साजिद खान (Sajid Khan) अर्चना गौतम (Archana Gautam) के वापसी को लेकर भड़कते दिखाई देते हैं और घर वालों के चेहरों से हवाइयां उड़ी हैं. शेयर किए गए प्रोमो की बात करें तो इसमें साजिद खान प्रियंका चाहर से पूछते नजर आए कि ‘क्या अर्चना ने अभी तक जो कुछ भी बोला है वो सही है?’ इतने में अर्चना (Archana Gautam) की एंट्री होती है और वो कहती है कि, ‘तुम्हारी छाती पर मूंग डलने के लिए आई हूं’.
Archana ke wapis aane se hua dhamaal, ab kya hoga ghar mein naya bawaal?
Dekhiye #बिगबॉस16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #रंग की बराबर। किसी भी समय @justvoot #बीबी16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/OwBpTg2UuK
– कलर्स टीवी (@ColorsTV) 12 नवंबर 2022
अर्चना हद करेगी पार :
इतना ही नहीं अर्चना बिग बॉस को अपना ससुराल बताती हैं और कहती हैं, ‘मैं मायके गई थी और अब ससुराल वापस आ गई हूं’. तभी प्रियंका (Priyanka Chahar) कहती हैं कि, ‘उन सबके चेहरे उतर गए हैं’, तो दूसरी ओर साजिद खान (Sajid Khan) बाकी घर वालों के साथ बात करते हुए कहते हैं कि ‘वो अब अपनी हद पार करेंगी’. इस पर निमृत कहती हैं कि ‘देखते हैं कि कहा तक जाएगी. यही तो मजा है’. अब देखना होगा अर्चना के आने से घर पर कितना और किस हद तक बवाल मचता है और बाकी कंटेस्टेंट का रिएक्शन कैसा होगा.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली को छोड़ श्रुति राव संग दिनेश लाल हुए रोमांटिक, वायरल हुआ ‘पायल के घुंघरुआ’ गाना!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link