[ad_1]
एक बार फिर से भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) दर्शकों पर अपनी आवाज का जादू चलाने में कामयाब हो गई हैं. इस बार उन्होंने किसी और नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) के साथ धमाल मचा दिया है. इस जोड़ी का गाना ‘सिलवटिया’ (Silvatiya) रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब सुना और देखा जा रहा है. इस गाने पर लोगों ने ढेरों रील्स वीडियोज भी बनाए हैं. ऐसे में अब गाने के वीडियो को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने अपने शानदार एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स से लोगों के दिल ही जीत लिए हैं.
शिल्पी राज और श्वेता महारा (Shilpi Raj-Shweta Mahara Songs) के भोजपुरी गाने ‘सिलवटिया’ (Silvatiya) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इस गाने को अप्रैल महीने की शुरुआत में ही रिलीज किया गया था, जिसे अब तक यानी कि आर्टिकल लिखे जाने तक 8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. शिल्पी राज (Shilpi Raj Songs) की गजब की फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा इस गाने के वीडियो को मिल रहा है. जहां गाने में अपनी दमदार आवाज से शिल्पी लोगों का दिल जीत रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस श्वेता महारा की अदाओं का जादू भी किसी से कम नहीं है. वो अपने शानदार डांस मूव्स लेकर बेहतरीन एक्सप्रेशंस तक दिखा रही हैं, जिसके फैंस कायल हैं.
सॉन्ग में श्वेता अपनी ननद के बारे में कह रही हैं कि जिस ‘सिलवटिया’ हम हल्दी पीस रहे हैं उसी ‘सिलवटिया’ पर ननद मिर्ची पीस रही हैं. गाने में श्वेता की ननद उनको परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी तरह इसमें प्यारी सी नोकझोक दिखाई दे रही है. वहीं, गाने में श्वेता भारतीय परिधान में काफी जंच रहे हैं.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सिलवटिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, फीचर श्वेता महारा, लिरिक्स विजय चौहान, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन,एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं. बता दें कि हाल ही में श्वेता दुबई से लौटी हैं. वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं. इस फिल्म में श्वेता के अलावा संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं. पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं. फिल्म और गाने का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri songs, Shilpi Raj
प्रथम प्रकाशित : जून 07, 2022, 11:39 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link