Home भोजपुरी Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज के गाने ने मचाया धमाल, 160 मिलियन के पार पहुंचा ‘नमरिया कमरिया’

Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज के गाने ने मचाया धमाल, 160 मिलियन के पार पहुंचा ‘नमरिया कमरिया’

0
Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज के गाने ने मचाया धमाल, 160 मिलियन के पार पहुंचा ‘नमरिया कमरिया’

[ad_1]

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग ही बोल बाला है. जब भी वो कोई गाना लेकर आते हैं तो धमाल ही मचा जाते हैं. ऐसे में अब उन्होंने सिंगर शिल्पी राज के साथ धूम ही मचा दिया है. इनके लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग को 160 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बार देखा जा चुका है. इस गाने के बोल ‘नमरिया कमरिया…’ है. इसमें एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने शानदार एक्सप्रेशंस दिखाए हैं. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. अभिनेत्रा की अदाओं पर फिदा लोग बार-बार इसे देख रहे हैं.

आकांक्षा दुबे ने मूव्स से किया लोगों को इंप्रेस
भोजपुरी गाना ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक आइटम गर्ल के किरदार में दिख रही हैं और अपने लट-झटकों से लाखों नहीं बल्कि करोड़ों को घायल कर रही हैं. इसमें वो बेहद ही कमाल की लग रही हैं. उनकी अदाओं पर करोड़ों फैंस फिदा हैं. इसके साथ ही आकांक्षा के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो दर्शकों की ओर से काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं, इसमें समर सिंह अपने देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में उनका वेस्टर्न स्टाइल भी देखने के लिए मिल रहा है. इस गाने को बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है.

लोगों को पसंद आए गाने के बोल
निर्माता रत्नाकर कुमार इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा कि ‘हम इस बात से बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं कि कंपनी से रिलीज सांग्स को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज का जादू दर्शकों पर हमेशा ही सरचढ़ कर बोलता है.’ समर सिंह ने फैन्स का आभार जताते हुए कहा है कि ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ को 160 मिलियन लोगों का प्यार मिला है. इतना प्यार देने के लिए दिल की अनंत गहराईयों से आप सभी का धन्यवाद.’

ब्लॉकबस्टर बन गया ‘नमरिया कमरिया’
समर सिंह के इस जबरदस्त विडियो को बड़े पैमाने पर और हाईबजट के साथ शूट किया गया है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार, समर सिंह और अकांक्षा दूबे को इस भव्य सॉन्ग की बड़ी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने का लोकेशन और फिल्मांकन बेहद ग्रैंड है. इसलिए यह एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के रूप में उभरकर सामने आया है. इस वीडियो सॉन्ग में समर सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी गर्दा उड़ा रही है. इसके गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, प्रचारक डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं.

टैग: भोजपुरी, समर सिंह, Shilpi Raj

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here