
[ad_1]
भोजपुरी एक्टर से अब ग्लोबल स्टार बन चुके एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) अपनी बेहतरीन गायिकी और गानों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों आपको याद हो कि एक्टर पवन सिंह के साथ लंबे समय से विवादों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से खेसारी लाल इस मामले को लेकर हैडलाइन्स में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने कमाल के मूव्स दिखाए हैं. लेकिन इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस वीडियो सॉन्ग के जरिए वो पवन सिंह (Pawan Singh) को टारगेट कर रहे हैं?
खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो (Khesari Lal yadav New Song) ‘धमाका होई आरा में 2.0’ (Dhamaka Ara Mein hoi) रिलीज किया गया है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने अपनी कमाल की अदाएं और डांस मूव्स दिखाए हैं, जिससे नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल है. गाने का टाइटल ही कुछ ऐसा है, जो पवन सिंह की ओर इशारा कर रहा है. पावरस्टार को टारगेट करने का सवाल इसके टाइटल से ही उठ रहा है. क्योंकि बिहार के आरा से पवन ताल्लुक रखते हैं और पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इनके फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में ट्रेंडिंग स्टार की बेटी को लेकर भी कुछ लोगों द्वारा गाने गाए थे, जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया था. इन विवादों के बीच इस टाइटल का गाना रिलीज करना कहीं ना कहीं पवन की ओर इशारा करता है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि पवन सिंह को अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स से बाहर कर खेसारी की इसमें एंट्री भी हुई थी, जिसके बाद खेसारी का डंका इंडस्ट्री में जोर-शोर से बजने लगा और पवन के करियर खत्म के कयास लगने लगे थे. खेसारी के सितारे सातवें आसमान पर होने की वजह भी कहीं ना कहीं पवन को टारगेट करने की ओर दर्शता है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि एक्टर ने पवन को टारगेट किया है.
कैसा है वीडियो?
अगर खेसारी लाल और पूनम दुबे के गाने ‘धमाका होई आरा में 2.0’ की बात की जाए तो इसके जरिए पूनम और खेसारी की जोड़ी को पहली बार देखा गया है. इसमें दोनों ही स्टार्स कमाल कर रहे हैं. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस बेहद ही शानदार हैं. वीडियो की एक छोटी क्लिप पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसके बाद से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी के रिलीज के साथ इसका इंतजार भी खत्म हो गया है. वीडियो को देखते ही देखते रिलीज के कुछ ही मिनट में ही 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है. राइटर कृष्णा बेदर्दी हैं. डायरेक्टर पंकज सोनी हैं.
क्या खेसारी हैं हिट की गारंटी?
खेसारी को लेकर एक और सवाल उठ रहा है कि इन दिनों नई एक्ट्रेस और इंडस्ट्री की कुछ हीरोइनें खेसारी की ओर ज्यादा क्यों भाग रही हैं? दरअसल, पिछले दिनों आपने देखा होगा कि एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) को एक्टर का साथ मिला. दोनों ने साथ में बैक टू बैक गानों में काम किया और हिट भी हुए. इसके बाद उन्हें एक्टर की फिल्म ‘गॉडफादर’ मिली. इससे पहले खेसारी ने तनुश्री चटर्जी के साथ म्यूजिक वीडियो ‘दरदिया’ रिलीज किया था. वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आईं. जहां वो कुछ समय से गायब थीं वहीं एक्टर के साथ काम करते ही वो फिर से हैडलाइन्स में आ गई थीं. वहीं, अब पूनम दुबे को खेसारी का साथ मिल गया. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि एक्ट्रेस ज्यादातर ही क्यों खेसारी की ओर ज्यादा भाग रही हैं? दूसरा क्या खेसारी संग काम करने के बाद हीरोइनों को लाइमलाइट के साथ काम मिलने लग रहा है? तीसरा सवाल ये कि क्या एकमात्र इंडस्ट्री खेसारी ही बचे हैं? खैर, अब जो भी है ये तो खुद एक्ट्रेस और खेसारी ही जानते होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, Khesari lal yadav, पवन सिंह
प्रथम प्रकाशित : 27 दिसंबर, 2022, 11:48 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link