[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के ऐक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ (Mujhe Kuch Kehna Hai) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे. इसमें दोनों की ही कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब इसका फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है, जिसे प्रदीप पांडेय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा, ‘मुझे कुछ कहना है’.
प्रदीप पांडेय ने फिल्म (Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Film) की पहली झलक बेहद आकर्षक है और अब यह वायरल भी होने लगी है. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. फिल्म के पोस्टर पर प्रदीप पांडेय और एक्ट्रेस काजल राघवानी दिखाई दे रहे हैं. काजल दिवार पर उपले पाथ रही हैं. वो देसी अंदाज में बेहतरीन नजर आ रही हैं.
फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि ”मुझे कुछ कहना है’ भोजपुरी एक अभूतपूर्व रोमांटिक मूवी है. इसका अंदाजा आप फिल्म के फर्स्ट लुक से ही लगा सकते हैं. फिल्म का निर्माण हमने भव्य पैमाने पर किया है. हमारी फिल्म बेहद साफ सुथरी और सामाजिक है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu-Kajal Raghwani Films) और सिजलिंग अदाकारा काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं. दर्शकों को इस फिल्म से एक फ्रेश ऑन स्क्रीन रोमांटिक जोड़ी मिल रही है, जिसका इंताजर भोजपुरी के दर्शकों को बेसब्री से है. मेरा मानना है कि हमने के बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है, इसलिए फिल्म जब भी रिलीज हो, आप इसे सिनेमाघरों में सपरिवार जाकर देखें. ‘
वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि ‘आपने बहुत सारी रोमांटिक फिल्में देखी होंगी. लेकिन, यह उन सभी फिल्मों से अलग है. हमने एक बेहतरीन टीम के साथ खास स्क्रिप्ट पर काम किया है और आज इसका फर्स्ट लुक सबके सामने है. फिल्म भाषा के साथ-साथ भोजपुरी फील वाली कहानी पर बनी है. इस फिल्म में बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा, जो भोजपुरी फिल्म मेकिंग की क्रिएटिव अप्रोच से रूबरू करवाएंगी. मुझे अपने फैंस पर पूरा भरोसा है कि वे हमारी फिल्म को प्यार और आशीर्वाद देंगे.’ काजल राघवानी ने कहा कि ‘फिल्म के रिलीज पोस्टर में जिस तरह से नजर आई हूं, वह बेहद खास अनुभूति देती है. फिल्म आपको बेहद इमोशनल करने वाला है. फिल्म की जर्नी भी बेहद खास है.’
गौरतलब है कि फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्विवेदी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं. डीओपी प्रकाश हैं. एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri films, Kajal Raghwani, प्रदीप पांडेय चिंटू
प्रथम प्रकाशित : 28 जून, 2022, दोपहर 2:08 बजे IST
[ad_2]
Source link