
[ad_1]
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) 12 जून को अपना 36वां जन्मदिन (Samar Singh Birthday) मनाएंगे. उनका जन्म 12 जून, 1986 को आजमगढ़ के मेहनगर में हुआ था. अब बर्थडे से पहले ही बड़ी घोषणा हो चुकी है. एक्टर की कंपनी समर फिल्म एंटरटेनमेंट ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिवर्तन’ (Parivartan) के सभी राइट्स को खरीद लिए हैं. ऐसे में इसके ट्रेलर के रिलीज होने का भी ऐलान कर दिया गया है. इसे समर फिल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से 12 जून को जारी किया जाएगा. यह जानकारी एक्टर के मैनेजर अफजल शाह ने दी है. उन्होंने बताया कि ‘हमारी कंपनी समर फिल्म एंटरटेनमेंट ने फिल्म ‘परिवर्तन’ का ऑडियो, वीडियो और सैटलाइट सहित आल राइट्स खरीद लिया है.’ इसके लेखक व निर्देशक धीरज ठाकुर और निर्मात्री शुभा सिंह हैं. केन्द्रीय भूमिका में समर सिंह और आम्रपाली दूबे (Samar Singh-Amrapali Dubey) हैं.
गौरतलब है कि समर सिंह भोजपुरी सिनेमा में हमेशा नया ही करते रहते हैं, जिससे भोजपुरी का ग्राफ और भी ऊंचा उठ सके. इसी क्रम में नई पहल करते हुए समर ने अपने प्रोडक्शन हाउस समर फिल्म एंटरटेनमेंट के तहत भोजपुरी फिल्म जगत में परिवर्तन लाने का कार्य शुरू कर दिया है. जी हां, समर सिंह की कंपनी ने बड़ा धमाका करते हुए भोजपुरी फिल्म ‘परिवर्तन’ का आल राइट्स खरीद लिया है. फिल्म के आल राइट्स खरीदने का शुरू हुआ यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा. क्योंकि समर सिंह दिल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़े लेबल पर लेकर जाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं और भोजपुरी म्यूजिक एल्बम के गानों की छवि बदलने में कामयाब हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘परिवर्तन’ के निर्देशन की कमान टैलेंटेड लेखक निर्देशक धीरज ठाकुर ने संभाला है. बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है फिल्म निर्मात्री शुभा सिंह ने. गीतकार धीरज ठाकुर, यादव राज, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर, संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा, रौशन सिंह ने. गानों को कर्णप्रिय स्वर दिया है सिंगर समर सिंह, शिल्पी राज, प्रियंका सिंह, विजय चौहान, आर्यन राजकुमार, आलोक कुमार ने. इसके ऐक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर पवन शर्मा हैं. अगर मूवी के मुख्य कलाकारों का बात की जाए तो इसमें समर सिंह और आम्रपाली दूबे के अलावा संजय पांडेय, प्रकाश जैस, राज प्रेमी, विनोद मिश्रा, केके गोस्वामी, रमेश दूबे, लोटा तिवारी, जेपी सिंह, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल, बबलू खान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चन्द्रकान्त यादव जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri films, समर सिंह
प्रथम प्रकाशित : जून 11, 2022, 3:55 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link